Home हरियाणागुरुग्राम: खेड़कीदौला टोल प्लाजा अब सहरावन में शिफ्ट होगा, पंचगांवा में कार्य किया बंद

गुरुग्राम: खेड़कीदौला टोल प्लाजा अब सहरावन में शिफ्ट होगा, पंचगांवा में कार्य किया बंद

दिल्ली जयपुर पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की प्लानिंग काफी समय से हो रही है और इसको पंचगांवा में शिफ्ट किया जायेगा इसकी चर्चा काफी समय से हो रही थी। इतना ही नहीं बल्कि पंचगांवा में टोल के लिए टेंडर जारी हो चुके थे और काम शुरू हो रहा था लेकिन अब इसको रोक दिया गया है। क्यों रोका गया है पढ़िए पूरी खबर -

by Manoj kumar
गुरुग्राम: खेड़कीदौला टोल प्लाजा अब सहरावन में शिफ्ट होगा, पंचगांवा में कार्य किया बंद

Kherki Daula Toll Plaza: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अब इसे पंचगांव की बजाय सहरावन गांव में शिफ्ट किया जाएगा. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके लिए सहरावन में 28 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है. यह जमीन हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) के पास है और इस पर कोई विवाद नहीं है इसलिए अब इस पर ही टोल प्लाजा का निर्माण होगा और जल्द ही शिफ्ट हो जायेगा.

जमीन का निरीक्षण पूरा, जल्द शुरू होगा निर्माण

पिछले हफ्ते NHAI और HSIIDC की टीम ने सहरावन गांव का दौरा किया था. NH-48 के दाईं ओर खाली पड़ी इस जमीन पर कुछ किसानों ने बाजरे की खेती की है लेकिन उन्होंने दो हफ्ते में जमीन खाली करने का भरोसा दिया है. HSIIDC जल्द ही जमीन की पैमाइश कर इसे NHAI को सौंप देगा. NHAI के प्रोजेक्ट ऑफिसर योगेश तिलक ने बताया कि मुख्यालय को इसकी जानकारी दे दी गई है और जल्द ही सहरावन में टोल प्लाजा का निर्माण शुरू हो जाएगा. Kherki Daula Toll Plaza

पंचगांव योजना रद्द

पहले खेड़कीदौला टोल प्लाजा को पंचगांव में शिफ्ट करने की योजना थी. इसके लिए एक कंपनी को टेंडर भी दे दिया गया था और निर्माण शुरू हो गया था. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने दखल दिया जिसके चलते पंचगांव में निर्माण रद्द कर दिया गया. इस रद्दीकरण से ठेकेदार को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. Kherki Daula Toll Plaza

सहरावन में टोल प्लाजा शिफ्ट होने से हाइवे पर यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. NHAI का कहना है कि नई लोकेशन पर टोल प्लाजा का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस बदलाव का स्वागत करते हैं बशर्ते उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिले. Kherki Daula Toll Plaza

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept