नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी 22 सितंबर से अपनी कारों और एसयूवी की कीमतों में बड़ी कटौती करने जा रही है। जीएसटी दरों में बदलाव का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का वादा कंपनी ने किया है। इससे टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे पॉपुलर मॉडल्स अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती होंगे।
किन गाड़ियों की कीमतें घटेंगी?
टाटा मोटर्स ने अपने सभी प्रमुख मॉडल्स पर छूट का ऐलान किया है। टियागो की कीमत में 75,000 रुपये की कटौती होगी। टिगोर 80,000 रुपये सस्ती होगी। अल्ट्रोज के दाम 1.10 लाख रुपये तक कम होंगे। कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच 85,000 रुपये सस्ती मिलेगी, जबकि नेक्सॉन की कीमत में 1.55 लाख रुपये तक की कमी आएगी। मिड-साइज मॉडल कर्व 65,000 रुपये सस्ता होगा। प्रीमियम एसयूवी हैरियर और सफारी की कीमतों में क्रमशः 1.4 लाख और 1.45 लाख रुपये की कटौती होगी।
टाटा मोटर्स ने कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया। जानें कितना सस्ता होगा आपका पसंदीदा मॉडल।
क्यों लिया गया ये फैसला?
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बताया कि यह कदम सरकार की नई जीएसटी नीति और कंपनी की ग्राहक-केंद्रित सोच का हिस्सा है। उनका कहना है कि इससे न केवल पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को फायदा होगा, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी नई जान आएगी।
नई जीएसटी दरों का असर
नई जीएसटी दरों के तहत 1,200 सीसी तक के पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी वाहनों पर 18% टैक्स लगेगा। वहीं, 1,500 सीसी तक के डीजल वाहनों पर भी यही दर लागू होगी। दूसरी ओर, 1,200 सीसी से ज्यादा इंजन और 4,000 मिमी से लंबी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा। ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
टाटा मोटर्स की यह पहल उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो नई कार या एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। सस्ती कीमतों के साथ टाटा की गाड़ियां अब ज्यादा लोगों की पहुंच में होंगी। अगर आप भी नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें।
आपकी क्या राय है?
अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!