Home कृषिखरीफ फसलों ने मचाई धूम: चावल की बुआई में 19 लाख हेक्टेयर की बढ़त

खरीफ फसलों ने मचाई धूम: चावल की बुआई में 19 लाख हेक्टेयर की बढ़त

खरीफ सीजन में किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है. बुआई 27 लाख हेक्टेयर बढ़कर 1,105 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गई है. चावल की खेती 418 से 438 लाख हेक्टेयर हो गई है जो 19 लाख की उछाल मार चुकी है. मोटे अनाज में 12 लाख, दालों में 2 लाख हेक्टेयर की बढ़त और तिलहन में 5 लाख की कमी समने आई है. पढ़िए पूरी खबर -

by Saloni Yadav
खरीफ फसलों ने मचाई धूम: चावल की बुआई में 19 लाख हेक्टेयर की बढ़त

नई दिल्ली: इस साल खरीफ सीजन में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, खरीफ फसलों की बुआई में 27 लाख हेक्टेयर की शानदार बढ़ोतरी हुई है. कुल 1,105 लाख हेक्टेयर जमीन पर बुआई हो चुकी है जो पिछले साल से कहीं ज्यादा है.

चावल उत्पादन में जोरदार उछाल

चावल की खेती ने इस बार सबका ध्यान खींचा है. बुआई का क्षेत्र 418 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 438 लाख हेक्टेयर हो गया है. यह 19 लाख हेक्टेयर की बढ़त खाद्य सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. अच्छे मानसून और सरकार की मदद से किसानों को बंपर फसल की उम्मीद है.

खरीफ फसलों ने मचाई धूम: चावल की बुआई में 19 लाख हेक्टेयर की बढ़त
खरीफ फसलों ने मचाई धूम: चावल की बुआई में 19 लाख हेक्टेयर की बढ़त

अन्य फसलों का हाल

मोटे अनाजों में 12 लाख हेक्टेयर और दालों में करीब 2 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि तिलहन की बुआई में 5 लाख हेक्टेयर की कमी देखी गई है. बाजरा और तुर जैसी फसलों में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव रहा है.

किसानों के लिए खुशखबरी

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बेहतर बारिश और सरकारी सहायता ने किसानों का हौसला बढ़ाया है. यह बढ़ोतरी न सिर्फ खाद्य उत्पादन को मजबूती देगी बल्कि किसानों की कमाई में भी इजाफा करेगी.

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept