Home खेलएशिया कप 2025: आज से शुरू, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को

एशिया कप 2025: आज से शुरू, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में करेगी. यह मैच भी शाम 8 बजे से शुरू होगा. क्रिकेट फैंस की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हैं खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच पर जो 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. जानिए पूरी डिटेल -

by Manoj kumar
एशिया कप 2025: आज से शुरू, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को

एशिया कप 2025 की शुरुआत आज 9 सितंबर से हो रही है। पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा। भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कल 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

एशिया कप 2025: शेड्यूल की झलक

तारीख मैच स्थान समय
9 सितंबर अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग अबू धाबी 8:00 PM
10 सितंबर यूएई vs भारत दुबई 8:00 PM
11 सितंबर बांग्लादेश vs हॉन्ग कॉन्ग अबू धाबी 8:00 PM
12 सितंबर ओमान vs पाकिस्तान दुबई 8:00 PM
13 सितंबर बांग्लादेश vs श्रीलंका अबू धाबी 8:00 PM
14 सितंबर भारत vs पाकिस्तान दुबई 8:00 PM
15 सितंबर यूएई vs ओमान अबू धाबी 5:30 PM
15 सितंबर हॉन्ग कॉन्ग vs श्रीलंका दुबई 8:00 PM
16 सितंबर अफगानिस्तान vs बांग्लादेश अबू धाबी 8:00 PM
17 सितंबर यूएई vs पाकिस्तान दुबई 8:00 PM
18 सितंबर अफगानिस्तान vs श्रीलंका अबू धाबी 8:00 PM
19 सितंबर भारत vs ओमान अबू धाबी 8:00 PM
20 सितंबर सुपर-4 (बी1 vs बी2) दुबई 8:00 PM
21 सितंबर सुपर-4 (ए1 vs ए2) दुबई 8:00 PM
23 सितंबर सुपर-4 (ए2 vs बी1) अबू धाबी 8:00 PM
24 सितंबर सुपर-4 (ए1 vs बी2) दुबई 8:00 PM
25 सितंबर सुपर-4 (ए2 vs बी2) दुबई 8:00 PM
26 सितंबर सुपर-4 (ए1 vs बी1) दुबई 8:00 PM
28 सितंबर फाइनल दुबई 8:00 PM

टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे। सभी मैच अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। फैंस के लिए यह टी20 फॉर्मेट का टूर्नामेंट रोमांच से भरा होने वाला है।

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept