Home ऑटोमोबाइलरॉयल एनफील्ड बुलेट हुई सस्ती, फेस्टिव सीजन में मिलेगा बड़ा फायदा: जानिए कितनी कम हुई कीमत?

रॉयल एनफील्ड बुलेट हुई सस्ती, फेस्टिव सीजन में मिलेगा बड़ा फायदा: जानिए कितनी कम हुई कीमत?

रॉयल एनफील्ड ने फेस्टिव सीजन से पहले 350cc बाइक्स (क्लासिक 350, हंटर 350, बुलेट 350) की कीमतों में 20,000-22,000 रुपये की कटौती की है और ये जीएसटी 28% से 18% होने के कारन हुई है। इसका फायदा ग्राहकों को 22 सितंबर 2025 से मिलना शुरू होने वाला है। अगर आप भी अपने सपनों की ये बाइक लेना चाहते है और वो भी सस्ते में तो पढ़िए पूरी खबर -

by Manoj kumar
रॉयल एनफील्ड बुलेट हुई सस्ती, फेस्टिव सीजन में मिलेगा बड़ा फायदा: जानिए कितनी कम हुई कीमत?

रॉयल एनफील्ड ने अपने फैंस को फेस्टिव सीजन से पहले बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर 350cc रेंज की मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. यह फैसला हाल ही में जीएसटी दरों में हुई कमी के बाद लिया गया है. अब बाइक प्रेमी अपनी फेवरेट बुलेट को और सस्ते में खरीद सकेंगे. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी.

कितनी कम हुई कीमत?

रॉयल एनफील्ड ने बताया कि 350cc रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 20,000 से 22,000 रुपये तक की कमी आएगी. इसका मतलब है कि क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिलें अब पहले से ज्यादा किफायती होंगी. कंपनी का कहना है कि यह कटौती ग्राहकों को सीधे जीएसटी राहत का फायदा देने के लिए की गई है.

कंपनी ने क्या कहा?

रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा,

“जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से मोटरसाइकिलिंग को और बढ़ावा मिलेगा. हम अपने ग्राहकों को इस कटौती का पूरा फायदा दे रहे हैं, ताकि ज्यादा लोग हमारी आइकॉनिक बाइक्स का लुत्फ उठा सकें.”

उन्होंने यह भी बताया कि फेस्टिव सीजन में डीलरशिप पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.

जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला

जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में अपनी 56वीं बैठक में 350cc तक की मोटरसाइकिलों, छोटी कारों, तीन पहिया वाहनों और कुछ अन्य वाहनों पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% करने का फैसला किया. यह नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस कदम से ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को सस्ते दामों पर वाहन मिल सकेंगे.

रॉयल एनफील्ड के इस ऐलान से बाइक लवर्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है. डीलरशिप्स पर पहले से ही पूछताछ बढ़ने लगी है. फेस्टिव सीजन में बिक्री में उछाल की उम्मीद है, क्योंकि कम कीमतों के चलते ज्यादा लोग अपनी ड्रीम बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept