Airfloa Rail IPO: पहले दिन 118% GMP, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
नई दिल्ली। Airfloa Rail Technology के IPO ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया। गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को खुले इस IPO को पहले दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 118% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी निवेशकों को 1 शेयर पर 165 रुपये तक का मुनाफा दिख रहा है।

IPO की डिटेल्स
Airfloa Rail Technology का IPO 15 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस इश्यू से 91.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO में 65 लाख नए इक्विटी शेयर शामिल हैं जिनका प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 2,000 शेयरों का लॉट साइज है यानी कम से कम 2,80,000 रुपये का निवेश करना होगा।
ग्रे मार्केट में धूम
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 305 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। यह ऊपरी प्राइस बैंड 140 रुपये से 165 रुपये ज्यादा है। यानी IPO में निवेश करने वालों को लिस्टिंग पर बंपर मुनाफा मिल सकता है।
फंड का इस्तेमाल
कंपनी इस IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नए मशीनरी और उपकरण खरीदने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी।
कंपनी का कारोबार
Airfloa Rail Technology भारतीय रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक के कंपोनेंट्स बनाती है और टर्नकी इंटीरियर फर्निशिंग प्रोजेक्ट्स को भी हैंडल करती है। इसके अलावा यह एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए हाई-टेक कंपोनेंट्स का निर्माण करती है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 25.54 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 192.38 करोड़ रुपये रहा।
इसको भी पढ़ें: PF बैलेंस चेक करें मिनटों में: EPFO पासबुक लाइट लॉन्च
महत्वपूर्ण तारीखें
-
अलॉटमेंट: 16 सितंबर 2025
-
लिस्टिंग: 18 सितंबर 2025 (BSE SME इंडेक्स पर)
मैनेजमेंट और रजिस्ट्रार
IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स है जबकि KFIN टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है। जिस तरह का रिस्पॉन्स इस IPO को मिल रहा है, वह निवेशकों के लिए सुनहरा मौका हो सकता है। हालांकि निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।