1 लाख की FD करने पर कौन से बैंक में कितना ब्याज मिलेगा – जानिए सभी बैंकों की आज की ब्याज दरें

Subham Yadav
1 लाख की FD करने पर कौन से बैंक में कितना ब्याज मिलेगा - जानिए सभी बैंकों की आज की ब्याज दरें
आज के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट में अपने पैसे को निवेश करके आप आसानी से और सुरक्षित तरीके से बढ़ा सकते है. एफडी में आपको एक पहले से तय रिटर्न का लाभ तो मिलता ही है साथ में आपको लिक्विडिटी और सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. इसके लिए आपको एक सही बैंक का चुनाव करना जरुरी होता है.
अगर आप 1 लाख तक की एफडी करना चाहते है तो आपको कौन से बैंक में इसको निवेश करना चाहिए इसका चुनाव करने के लिए आपको सभी बैंकों में कितना ब्याज मिल रहा है इसकी जानकारी होनी जरुरी है. आइये इस खबर में आपको बताते है की 1 साल की FD पर टॉप प्राइवेट और सरकारी बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं और 1 लाख रुपये का निवेश कितना बन सकता है.

प्राइवेट बैंकों में बेस्ट FD ऑफर

सरकारी बैंकों में टॉप FD रेट्स

FD में निवेश क्यों है सुरक्षित?

RBI की सहायक कंपनी DICGC 5 लाख रुपये तक की FD पर सुरक्षा की गारंटी देती है. यानी आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. अगर आप कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं तो FD आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. वैसे भी FD Scheme में निवेश किया गया पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है और आपको पहले से निर्धारित ब्याज दर के साथ में निश्चित समय पर पूरा रिटर्न दिया जाता है.

सही बैंक कैसे चुनें?

नोट: ये ब्याज दरें 12 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों पर आधारित हैं. निवेश से पहले बैंकों से ताजा दरें जरूर चेक करें. इसके अलावा निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह जरूर करें.

Share This Article
Follow:
शुभम यादव एक अनुभवी और युवा पत्रकार है जो बिज़नेस और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी पकड़ काफी मजबूत रखते है। पिछले एक दशक से इन्होने कई बड़े समाचार पत्रों में काम किया है और मौजूदा समय में एनएफएल स्पाइस के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है। इनके लेख काफी पसंद किये जाते है।