GST 2.0 से दूध सस्ता? थैली वाले दूध के दाम का क्या होगा? Amul ने दी ये बड़ी जानकारी

- Advertisement -

Amul ने साफ कर दिया है कि 22 सितंबर से लागू होने वाले GST 2.0 का असर पाउच दूध की कीमतों पर नहीं पड़ेगा. कंपनी के मुताबिक, पाउच दूध पर पहले से ही जीरो GST है. यानी रोजमर्रा के दूध की कीमतें वैसी ही रहेंगी. सोशल मीडिया पर चल रही खबरें कि दूध 3-4 रुपये सस्ता होगा, पूरी तरह गलत हैं.

- Advertisement -

UHT दूध पर मिलेगी राहत.

Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने बताया कि GST 2.0 का फायदा सिर्फ UHT (Ultra High Temperature) दूध पर होगा. इस पर पहले 5% GST था, जो अब शून्य हो जाएगा. यानी टेट्रा पैक या कार्टन वाले लंबे समय तक चलने वाले दूध की कीमतें कम होंगी.

UHT दूध क्या है?

UHT दूध को 135 डिग्री सेल्सियस पर कुछ सेकंड के लिए गर्म किया जाता है, जिससे इसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इसे खास पैकेजिंग में सील किया जाता है, ताकि इसे बिना फ्रिज के भी महीनों तक रखा जा सके.

- Advertisement -

GST 2.0 से क्या बदलेगा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को GST 2.0 की घोषणा की थी. इसे “नेक्स्ट-जेन GST रिफॉर्म” कहा गया है. GST काउंसिल ने टैक्स स्लैब को 12% और 28% से घटाकर 5% और 18% करने का फैसला लिया है. इससे कई सामान सस्ते होंगे और आम लोगों, किसानों व छोटे कारोबारियों को फायदा होगा.

उपभोक्ताओं के लिए जरूरी बात.

अगर आप रोजाना पाउच दूध खरीदते हैं, तो कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन अगर आप टेट्रा पैक या लॉन्ग-लाइफ UHT दूध इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. Amul ने साफ किया कि सिर्फ UHT दूध ही सस्ता होगा.

Amul ने दूध की कीमतों को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज कर दिया है. पाउच दूध की कीमतें पहले की तरह रहेंगी, लेकिन UHT दूध सस्ता होने से कुछ ग्राहकों को राहत जरूर मिलेगी. GST 2.0 का यह बदलाव डेयरी सेक्टर में सीमित असर दिखाएगा, लेकिन आम बजट पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये खबरें भी पढ़ें

- Advertisement -
Back to top button