सोने की कीमत में भारी उछाल, 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, जाने आज का नया रेट
Today Gold Rate: सोने की कीमतों ने इस हफ्ते नया इतिहास रचा लेकिन गुरुवार को इसमें एक फीसदी की गिरावट देखी गई. सोना 3690 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया. चांदी भी एक फीसदी फिसलकर 42 डॉलर प्रति औंस से नीचे पहुंची. बुधवार को सोने ने 3707.57 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन दिन के अंत में यह 0.8% नीचे बंद हुआ.

पिछले कुछ समय से सोने के भाव में काफी भूचाल आया हुआ है और साल भर पहले जिन लोगों ने सोने में अच्छा खासा निवेश किया था वे आज मालामाल हो चुके है. इस साल सोने ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. आइये जानते है की अब सोने के दाम किस मुकाम पर पहुंच चुके है और विशेषज्ञ इसको लेकर क्या है रहे है.
फेड के बयान से बढ़ा दबाव
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की, लेकिन फेड चेयर जेरोम पॉवेल का बयान बाजार की उम्मीदों से कम नरम रहा. पॉवेल ने कहा कि भविष्य में दरों में कटौती हर मीटिंग के आधार पर होगी और टैरिफ की वजह से महंगाई बढ़ने की चिंता जताई. इससे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड नीचे आई और डॉलर इंडेक्स में उछाल आया, जिसने सोने पर दबाव बढ़ाया.
2025 में सोने का शानदार प्रदर्शन
इस गिरावट के बावजूद, 2025 में सोना 40% चढ़ चुका है. इसने S&P 500 जैसे बड़े इंडेक्स को भी पीछे छोड़ दिया. खास बात ये है कि सोने ने 1980 के महंगाई-एडजस्टेड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. 1980 में सोने की कीमत 850 डॉलर प्रति औंस थी, जो आज की महंगाई के हिसाब से 3600-3650 डॉलर के बराबर है. अब 3707 डॉलर के स्तर के साथ सोना इतिहास के सबसे ऊंचे दाम पर पहुंच चुका है.
सोने को क्यों मिल रहा समर्थन?
दुनियाभर में ट्रेड और जियोपॉलिटिकल तनाव ने सोने की सेफ-हेवन मांग बढ़ाई है. सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी और ETFs में मजबूत निवेश ने भी सोने को सपोर्ट दिया है. शॉर्ट-टर्म में फेड की नीतियों से सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. लेकिन लॉन्ग-टर्म में सोने का रुझान मजबूत है. निवेशकों को सतर्क रहते हुए बाजार पर नजर रखनी चाहिए.
इसको भी पढ़ें: PF बैलेंस चेक करें मिनटों में: EPFO पासबुक लाइट लॉन्च
भारत में आज के सोने के रेट
आज भारत में सोने के भाव की बात करें तो इसमें रोजाना कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां देखें आज 18 सितंबर 2025 को देश के प्रमुख शहरों में 22 और 24 कैरेट सोने का रेट (प्रति 10 ग्राम) क्या चल रहा है –
-
दिल्ली: 22 कैरेट – 1,02,550 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,860 रुपये
-
चेन्नई: 22 कैरेट – 1,02,400 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,710 रुपये
-
मुंबई: 22 कैरेट – 1,02,400 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,710 रुपये
-
कोलकाता: 22 कैरेट – 1,01,790 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,710 रुपये
-
जयपुर: 22 कैरेट – 1,02,550 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,860 रुपये
-
नोएडा: 22 कैरेट – 1,02,550 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,860 रुपये
-
गाजियाबाद: 22 कैरेट – 1,02,550 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,860 रुपये
-
लखनऊ: 22 कैरेट – 1,02,550 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,860 रुपये
-
बेंगलुरु: 22 कैरेट – 1,02,400 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,710 रुपये
-
पटना: 22 कैरेट – 1,02,400 रुपये | 24 कैरेट – 1,11,710 रुपये