रेवाड़ी शहर स्वच्छता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ‘म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी’ मुहिम के तहत प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम लोग मिलकर शहर को चमकाने में जुटे हैं. शनिवार को गढ़ी बोलनी रोड पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में एक मेगा सफाई अभियान ने सभी का ध्यान खींचा.
चार टीमें, साढ़े चार किलोमीटर का सफाई अभियान
तहसील परिसर से अमगनी सोसाइटी तक साढ़े चार किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को चमकाने के लिए चार टीमों ने दिनभर मेहनत की. डीसी अभिषेक मीणा के कुशल नेतृत्व और डीएमसी ब्रह्मप्रकाश की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को और मजबूती दी. विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इंदौर मॉडल से प्रेरित होकर रेवाड़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया.
जन-जन में स्वच्छता का जुनून
यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी काम किया. स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने शहर को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया. इस मुहिम से रेवाड़ी न केवल स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है, बल्कि एक मिसाल भी कायम कर रहा है.

