Asia Cup 2025 Controversy: Mohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफी, Trophy लौटाने को अब भी तैयार नहीं

Manoj kumar
Asia Cup 2025 Controversy: Mohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफी, Trophy लौटाने को अब भी तैयार नहीं (Image Source: Google)

Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल के बाद से खड़ा हुआ विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ और पाकिस्तान गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से स्थिति बिगड़ने पर खेद जताया है। हालांकि Trophy Presentation को लेकर उनका अड़ा रुख अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि ट्राफी लौटाने के लिए उनका कहना है की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान दुबई आएं और ट्रॉफी लेकर जायें। हालांकि इसके जवाब में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने Trophy Issue पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। आइये जानते है क्या क्या हुआ है –

Mohsin Naqvi की BCCI से माफी

सूत्रों के अनुसार जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार नकवी ने BCCI से स्वीकारा कि Trophy Ceremony को लेकर विवाद को इतना नहीं बढ़ना चाहिए था। उन्होंने इस स्थिति पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह बेहतर होता अगर मामला तुरंत सुलझा लिया जाता। उनके द्वारा माफ़ी मांगने के बाद भी लेकिन ट्रॉफी लौटाने को तैयार नहीं है।

जो जानकारी सूत्रों से सामने आ रही है उसके अनुसार माफी मांगने के बावजूद नकवी अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर Team India Trophy चाहती है तो उसके Captain Suryakumar Yadav को व्यक्तिगत रूप से ACC ऑफिस आकर इसे रिसीव करना होगा।

Trophy Ceremony क्यों बनी विवाद की वजह?

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। लेकिन जीत के बाद Trophy Presentation Ceremony में बड़ी नाराजगी देखने को मिली। Team India के खिलाड़ियों ने Mohsin Naqvi से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। इसके चलते वे काफी देर मंच पर खड़े रहे। काफी समय इन्तजार करने के बाद नकवी अपने स्टाफ के साथ वहां से चले गए और स्टाफ ट्रॉफी भी साथ में लेकर होटल रवाना हो गए। Asia Cup 2025 Controversy

इस पर BCCI ने जताई कड़ी आपत्ति

ACC की मीटिंग में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने Trophy Issue पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने नकवी से पूछा कि विजेता टीम को Trophy देने से क्यों रोका गया? शुक्ला ने यह भी कहा कि ACC Trophy किसी की Personal Property नहीं है इसे विजेता टीम को सम्मानपूर्वक दिया जाना चाहिए।

क्या क्या हुआ था मैच में और मैच के बाद

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की भारत की धमाकेदार जीत इस कप में हुई थी और एक ही सीरीज में तीन बार पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सिर्फ 146 रनों पर समेट दिया। जवाब में Team India ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और Asia Cup 2025 की Trophy अपने नाम की। Asia Cup 2025 Controversy

मैच ख़त्म होने के बाद रात करीब 1:30 बजे जब टीम इंडिया को ट्रॉफी दी जानी थी तो भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ और पाकिस्तान गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था और इसके बाद ही ये ट्रॉफी वाला विवाद खड़ा हुआ था। हालांकि इसमें एक बात तो साफ़ है की कोई टीम अगर किसी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेना चाहती तो उसका अलटरनेट निकाला जाता है ना की ट्रॉफी लेकर वहां से भागा जाये। पाकिस्तान के लिए से शर्म की बात है। आप इसको लेकर क्या सोचते है हमें कमेंट में जरूर बताना।

Share This Article
Follow:
मनोज कुमार, NFLSpice News के एक अनुभवी और समर्पित लेखक हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में अपनी शिक्षा पूरी की है, जो उन्हें व्यापार, वित्त और बाजार की गहरी समझ प्रदान करती है।मनोज की विशेषज्ञता कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में है। उनकी कलम बिज़नेस की जटिलताओं, कृषि से जुड़ी नवीनतम जानकारियों, मौसम के बदलते मिजाज, खेल की दुनिया की हलचल और स्थानीय महत्व की ख़बरों पर चलती है।उनका मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों तक कठिन विषयों को भी सरल और सुलभ भाषा में पहुँचाना है, ताकि हर कोई सटीक और उपयोगी जानकारी का लाभ उठा सके। मनोज अपने लेखों के माध्यम से लोगों को सूचित और सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं।