महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहा है। टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। फैंस को भरोसा है कि इस बार ट्रॉफी भारत की होगी।
देशभर में क्रिकेट फैंस के पूजा-पाठ से गूंजे मंदिर – रविवार को होने वाले महिला वनडे विश्व कप (Women’s ODI World Cup) के फाइनल मुकाबले से पहले पूरे देश में पूजा-पाठ, हवन और दुआओं का दौर जारी है। भारत की जीत के लिए फैंस ने मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए।
वाराणसी में हनुमान के नाम से गूंजे जयकारे
वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का सामूहिक पाठ किया। स्थानीय युवाओं ने कहा कि जिस तरह से भारत ने सात बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, उसी तरह फाइनल में भी जीत दर्ज कर नया इतिहास बनाएगा।
टीम इंडिया के लिए दीप जलाए और प्रार्थना की
फैन नलिनी ने बताया कि उन्होंने मंदिर में टीम इंडिया के लिए दीपक जलाए और सभी ने एक स्वर में जीत की प्रार्थना की। उनका कहना है कि “ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब ट्रॉफी (Trophy) भारत की ही होगी।”
पूरा भारत टीम इंडिया के साथ है
युवा प्रशंसक यश का कहना था कि फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराना अब केवल औपचारिकता है। टीम इंडिया का आत्मविश्वास शिखर पर है और पूरा देश खिलाड़ियों के साथ खड़ा है।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा महामुकाबला
नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा। जहां भारत तीसरी बार खिताब की कोशिश में है, वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन ने विश्व क्रिकेट में नई उम्मीदें जगाई हैं।

