Weather News: मौसम का मिज़ाज एकदम पलट गया है भाई! देश के तीन कोनों में तीन अलग-अलग चक्रवाती सर्कुलेशन एक साथ सक्रिय हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताज़ा बुलेटिन जारी कर चेतावनी दी है कि 12 से 18 नवंबर तक पूरा भारत मौसम की दोहरी मार झेलेगा – दक्षिण में मूसलाधार बारिश और बिजली की कड़क, तो उत्तर-मध्य भारत में हड्डियां गला देने वाली ठंड!
बंगाल की खाड़ी से उठा डबल सर्कुलेशन, तमिलनाडु-केरल में रेड अलर्ट जैसा माहौल
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़, अभी बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती सर्कुलेशन पूरी ताक़त से घूम रहे हैं – एक दक्षिण-पश्चिम तो दूसरा दक्षिण-पूर्व हिस्से में। इनका सीधा असर दक्षिण भारत पर पड़ेगा।
- तमिलनाडु में 12, 17 और 18 नवंबर को ज़ोरदार बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट। चेन्नई, कन्याकुमारी, मदुरै समेत कई इलाक़ों में स्कूल-कॉलेज बंद होने की नौबत आ सकती है।
- केरल और माहे में आज और कल (12-13 नवंबर) भारी से बहुत भारी बारिश। इडुक्की, वायनाड में लैंडस्लाइड का ख़तरा।
- आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 17-18 नवंबर को तेज़ बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की वार्निंग।
IMD के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बालचंद्रन ने बताया, “इन सिस्टम्स की वजह से हवा में नमी बहुत ज़्यादा है। कहीं-कहीं 100 मिलीमीटर से ऊपर बारिश हो सकती है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख़्त हिदायत दी गई है।”
उत्तर भारत में सिहरन बढ़ी, मध्यप्रदेश में 7 डिग्री तक लुढ़का पारा!
वहीं दूसरी तरफ़ हरियाणा के उत्तरी इलाक़े और पूर्वोत्तर असम में बने दो अलग चक्रवाती सर्कुलेशन ने ठंड को दोगुना कर दिया है।
- राजगढ़ (MP) में रात का तापमान 7 डिग्री तक गिर गया। लोग अलाव तापते दिख रहे हैं।
- पश्चिम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 12-13 नवंबर को गंभीर शीत लहर (Severe Cold Wave) की चेतावनी।
- पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्यप्रदेश में 15 नवंबर तक कनकनी बढ़ेगी।
- पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिन घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक। तापमान में 2-3 डिग्री की और गिरावट तय!
मौसम विशेषज्ञ बोले – “ये दुर्लभ संयोग, एक साथ बारिश और ठंड का कॉम्बो”
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. के. सेंथिलनाथन ने न्यूज़ एजेंसी से ख़ास बातचीत में कहा, “तीन चक्रवाती सर्कुलेशन का एक साथ सक्रिय होना बहुत कम देखने को मिलता है। दक्षिण में ये नमी ला रहे हैं तो उत्तर में ठंडी हवाएँ। अगले हफ़्ते तक मौसम का ये ड्रामा चलता रहेगा।”
