SIP Investment: देखो आज के समय में बचत हर इंसान करता है फिर चाहे थोड़ी हो या फिर अधिक हो। ऐसी बचत से ही आने वाले दिनों में आके आर्थिक हालत अच्छे होते है और कठिन परिस्थितियों में ये पैसा ही आपका सहारा बनता है। अगर आप भी हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके एक दिन बड़ा फंड बनाना चाहते हैं ताकि आप ओर आपका पूरा परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है।
आज सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि एसआईपी के बारे में बात करते है। अभी तक आपने केवल आम SIP के बारे में जाना होगा लेकिन आज हम आपको यहां स्टेप-अप SIP की की जानकारी देने वाले है जिसमे आप थोड़े पैसे जमा करके आने वाले समय में आसानी से एक बड़ा अमाउंट अपने लिए जमा कर सकते है और आपका जमा किया हुआ पैसा आपको कई गुना होकर वापस भी मिलेगा। चलिए इस स्टेप अप एसआईपी के बारे में जानते है।
स्टेप-अप SIP आखिर है क्या चीज?
देखिए आज इसको सिंपल भाषा में समझते है। नॉर्मल SIP में आप हर महीने फिक्स अमाउंट डालते हो। लेकिन स्टेप-अप SIP में हर साल अपनी किस्त अपने आप बढ़ा देते हो। मान लो आपने 11,500 रुपये महीने से शुरू किया तो हर साल 10% बढ़ाओगे। अगले साल 12,650 फिर 13,915 और इसी तरह चलता रहेगा। यानी सैलरी बढ़ी और इधर आपका निवेश भी बढ़ता जायेगा। इससे होगा ये की आपका पैसा इधर उधर खर्च ना होकर आपके भविष्य के लिए जमा होता रहेगा और आपको रिटर्न भी आगे चलकर काफी अच्छा मिलेगा।
21 साल बाद – ₹2.49 करोड़ कैसे मिलेगा
यहां ₹2.49 करोड़ गलती से नहीं लिखा है बल्कि ये सच्चाई है और ये आपको स्टेप अप एसआईपी में आसानी से मिल सकता है। आइये इसकी गणना आपको समझा देते है। हमने यहां ये आंकड़ा निकला है 12% औसत सालाना रिटर्न के हिसाब से जो म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में आसानी से मिल जाता है।
- शुरुआती मासिक SIP: ₹11,500 से शुरू होगी
- हर साल बढ़ोतरी: 10% (एनुअल स्टेप-अप) की लगाते है
- कितने साल करना है: 21 साल तक करना है
- अपने जेब से कुल निवेश: सिर्फ ₹88.32 लाख का होगा
- कमाई (रिटर्न): ₹1.61 करोड़ होगी
- मैच्योरिटी पर कुल राशि: ₹2.49 करोड़ (लगभग ढाई करोड़!) आपको मिलेंगे
यानी आपने 88 लाख डाले और 1.61 करोड़ का मुनाफा कमा लिया। हालांकि आपकी सैलरी सैलरी 50 हजार से ज्यादा है तो ही ये प्लान आपके काम आने वाला है नहीं तो इससे कम निवेश से आपको शुरुआत करनी पड़ेगी जिसमे आपको रिटर्न भी कम मिलेगा।
अगर आप अभी 30-35 साल के हो और महीने की तनख्वाह 50 हजार या उससे ज्यादा है तो 11,500 रुपये की SIP आराम से निकल जाएगी। आजकल तो ऑटो-डेबिट का जमाना है और पैसे अपने आप खाते से कट जाते हैं। ना याद रखना पड़ता, ना बहाने की जरुरत है की जमा कौन करेगा।
इस स्कीम को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
मशहूर फाइनेंशियल प्लानर अंकित गुप्ता कहते हैं: “स्टेप-अप SIP आज के युवाओं का सबसे बड़ा हथियार है। महंगाई बढ़ रही है, सैलरी भी बढ़ रही है। अगर आप हर साल 10-15% स्टेप-अप करोगे तो 50 साल की उम्र तक रिटायरमेंट फंड, बच्चों की पढ़ाई और शादी सब हो जाएगा।”
इसमें आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है यानि जितनी जल्दी शुरू करोगे, उतना बड़ा फायदा आपको मिलेगा। इसके अलावा रुपये की घटती वैल्यू भी आगे चलकर आपके काम आने वाली है यानि आज के 11,500 रुपये 10 साल बाद कुछ नहीं लगेंगे। आपको टैक्स बचत होगी क्योंकि ELSS फंड में करोगे तो सेक्शन 80C का भी फायदा आपको मिलेगा। इसमें कोई टेंशन नहीं और मार्केट गिरे या चढ़े, लॉन्ग टर्म में सब सेट हो जाता है।
डिस्क्लेमर: आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी केवल समझाने के उद्देस्य से बताई गई है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश शुरू करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें। निवेश में होने वाले किसी भी नुकसान के लिए एनएफएल स्पाइस न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है।
