Haryana News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक पुराने एक्सप्रेसवे को अब पूरी तरह नया रूप दिया जा रहा है और इसके दोनों किनारों पर पांच नई स्मार्ट सिटी बसाने का मेगा प्लान तैयार हो चुका है। इस प्रोजेक्ट से आसपास के सैकड़ों गाँवों की जमीन रातों-रात सोने जैसी कीमती हो जाएगी।
आपको बता दें कि ये पूरा प्रोजेक्ट ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर और कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। KMP एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 135 किलोमीटर है लेकिन जब इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा तो कुल 270 किलोमीटर का सुपर रिंग बन जाएगा। इस रिंग के दोनों तरफ अब तेजी से नई बस्तियाँ और शहर बसने वाले हैं।
पांच नई स्मार्ट सिटी, 2041 तक का पूरा प्लान तैयार
जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने इन पांच नए शहरों को विकसित करने की जिम्मेदी HSIIDC यानी हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को सौंपी है। खास बात ये है कि इन शहरों का मास्टर प्लान साल 2041 तक की बढ़ती आबादी को देखते हुए बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने एक नया प्राधिकरण भी बनाया है – पंचग्राम विकास प्राधिकरण – जो पूरे प्रोजेक्ट को संभालेगा।
700 से ज्यादा गाँवों की जमीन बनेगी ‘सोना’
इस बड़े प्लान के लिए करीब 760 गाँवों की जमीन ली जाएगी। अभी तक इन गाँवों की आधिकारिक लिस्ट नहीं आई है क्योंकि जोनिंग प्लान, जमीन अधिग्रहण और बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी अभी चल रही है। लेकिन जिस दिन लिस्ट आएगी, उस दिन इन गाँवों के लोगों की किस्मत बदल जाएगी क्योंकि उनकी जमीन के दाम आसमान छूने लगेंगे।
सोहना के पास बनेगी चमचमाती ‘ग्लोबल सिटी’
इसी विकास मॉडल पर सोहना के पास करीब 1000 एकड़ में एक शानदार ग्लोबल सिटी भी बन रही है। ये शहर पूरी तरह आधुनिक होगा – स्मार्ट रोड, 24 घंटे पानी, बिजली का सही प्रबंधन, बेहतरीन सीवरेज सिस्टम और बारिश के पानी की निकासी की शानदार व्यवस्था। मतलब रहना हो या काम करना, हर सुविधा एकदम वर्ल्ड क्लास होगी।
रियल एस्टेट के जानकारों का कहना है कि इस पूरे बेल्ट में पहले से ही निवेशकों की लाइन लगी हुई है। आने वाले कुछ सालों में ये इलाका दिल्ली-एनसीआर का सबसे चमकता हुआ हिस्सा बनने वाला है। अगर आपके पास भी यहाँ कहीं जमीन है तो समझ लीजिए लॉटरी लग चुकी है!

