मोदी 25 को ज्योतिसर पहुंचेंगे, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस में शामिल होंगे

Rajveer Singh
मोदी 25 को ज्योतिसर पहुंचेंगे, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस में शामिल होंगे

कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 25 नवंबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं। मौका है सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का। ज्योतिसर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में वो बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी यहीं महाभारत काल से जुड़े नए बने अनुभव केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे और खुद उसे देखेंगे भी। इसके ठीक बाद ये केंद्र आम लोगों और देश-विदेश के पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

सीएम सैनी ने लिया जायजा

आज सुबह खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ज्योतिसर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया, अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की और आखिरी मिनट तक कोई चूक न रहे, इसके लिए सख्त हिदायतें दीं। सैनी ने वहां मौजूद अफसरों से कहा कि पीएम का कार्यक्रम है, हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए।

दो बड़े आयोजन एक साथ

दरअसल ज्योतिसर में एक साथ दो बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं। एक तरफ हरियाणा सरकार और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मिलकर गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी वर्ष मना रही है तो दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भी शुरू हो चुका है।

पीएम मोदी दोनों कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गीता महोत्सव के दौरान ब्रह्मसरोवर पर होने वाली महाआरती में भी वो शामिल होंगे।

क्या खास है अनुभव केंद्र में?

ज्योतिसर में बना नया महाभारत अनुभव केंद्र काफी दिनों से चर्चा में था। अब पीएम मोदी के हाथों इसका लोकार्पण होगा। इसी परिसर में पंचजन्य नाम का एक और हिस्सा भी तैयार हुआ है, उसका भी उद्घाटन होगा। अधिकारियों का दावा है कि ये केंद्र खुलते ही देश-दुनिया के सैलानी यहां खिंचे चले आएंगे।

फिलहाल पूरे कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। ट्रैफिक डायवर्शन भी जारी कर दिया गया है। कल सुबह से ज्योतिसर की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

तो कुल मिलाकर कल कुरुक्षेत्र की धरती पर एक साथ इतिहास, संस्कृति और आस्था का बड़ा संगम देखने को मिलेगा। पीएम का दौरा छोटा जरूर है, लेकिन इसका असर काफी लंबा चलने वाला है।

Share This Article
Follow:
राजवीर सिंह एक पेशेवर कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता का अनुभव है और स्थानीय, सामुदायिक और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं की गहरी समझ रखते हैं। वे अपने ज्ञान का उपयोग न केवल अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, बल्कि अपनी प्रत्यक्ष समझ के आधार पर जानकारीपूर्ण लेख लिखने में करते हैं। वे केवल सूचना देने के लिए नहीं, बल्कि आवाज़ उठाने के लिए भी लिखते हैं।