आम लोगों के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सिर्फ 24 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचा जा रहा है. यह कदम खाद्य मुद्रास्फीति को काबू में रखने और आम जनता को राहत देने के लिए उठाया गया है.
केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 4 सितंबर को मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के जरिए बफर स्टॉक से 25 टन प्याज इन शहरों में बेचा जाएगा. शुक्रवार से यह सुविधा चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में भी शुरू होगी, जो दिसंबर तक चलेगी.
कहां-कहां मिलेगा सस्ता प्याज?
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जहां-जहां प्याज का खुदरा दाम 30 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है, वहां 24 रुपये किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार के पास अभी 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक है, जिसे 2024-25 में 15 रुपये प्रति किलो की औसत कीमत पर खरीदा गया था.
क्यों जरूरी है ये कदम?
मंत्री ने बताया कि खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना सरकार की प्राथमिकता है. जुलाई 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 1.55% थी, जो पिछले आठ सालों में सबसे कम है. बफर स्टॉक से प्याज की बिक्री इस दिशा में एक अहम कदम है. सरकार 574 केंद्रों से 38 जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर नजर रख रही है.
प्याज उत्पादन और निर्यात
इस साल प्याज का उत्पादन 307.71 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले साल से 27% ज्यादा है. निर्यात भी स्थिर है. जुलाई में 1.06 लाख टन और अगस्त 2025 में 1.09 लाख टन प्याज निर्यात किया गया. निर्यात पर कोई शुल्क या प्रतिबंध नहीं है.
यह कदम न सिर्फ प्याज की कीमतों को काबू में रखेगा, बल्कि आम लोगों की रसोई का बजट भी संतुलित करेगा. सस्ते प्याज की बिक्री से महंगाई पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, जिससे हर घर में राहत पहुंचेगी.
आपकी क्या राय है?
अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!