किसानों को सस्ते में मिलेगा उर्वरक, कृषि मंत्री ने दी जानकारी! ये है आज के यूरिया ओर अन्य खादों के दाम

Farmer News: उत्तर प्रदेश के किसानों (Farmers) के लिए रबी (Rabi) मौसम में खाद (Fertilizer) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बताया कि प्रदेश में सभी जरूरी उर्वरक (Fertilizer) भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। यह खाद किसानों को उनकी भूमि के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। किसान के पास जितनी कृषि भूमि है उसके हिसाब से उसको खाद मिलेगा। आईए नजर डालते है अपडेट पर –
स्टेट में रिकॉर्ड खाद का भंडार
आपको जानकारी के लिए बता दें किसान भाइयों की सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2 नवम्बर 2025 तक उत्तर प्रदेश में 35.68 लाख मीट्रिक टन खाद पहुंच चुकी है जिनमें से 9.77 लाख मीट्रिक टन की बिक्री हो चुकी है। अब तक 25.91 लाख मीट्रिक टन स्टॉक किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तैयार है जो पिछले साल से 1.59 लाख मीट्रिक टन अधिक है। इसलिए किसानों को खाद को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली है।
डीएपी, यूरिया, एनपीके में सबसे ज्यादा वृद्धि
मंत्री शाही ने बताया कि फिलहाल 4.35 लाख मीट्रिक टन DAP (Diammonium Phosphate) उपलब्ध है जो बीते साल से 1.94 लाख मीट्रिक टन अधिक है। NPK (Nitrogen-Phosphorus-Potash) की उपलब्धता 4.80 लाख मीट्रिक टन है ओर ये पिछले वर्ष की तुलना में 2.60 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें: Seed Act 2026: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला, नकली बीज बेचने वालों को होगी जेल और 30 लाख का जुर्माना
यूरिया की बात करें तो मौजूदा समय में इसका (Urea) स्टॉक 12.71 लाख मीट्रिक टन वहीं SSP (Single Super Phosphate) 3.03 लाख मीट्रिक टन और MOP (Muriate of Potash) 1.02 लाख मीट्रिक टन है। सहकारिता समितियों के पास भी पूरा स्टॉक मौजूद है।
किसानों के लिए सलाह – बिना भीड़ के खरीदें खाद
कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि खाद समितियों और बिक्री केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इसलिए ‘एक साथ भीड़ लगाने’ के बजाय किसान सुविधानुसार खाद ले सकते हैं। सभी किसानों को उनके भूमि क्षेत्र (Land holding) के हिसाब से खाद दी जाएगी। इसलिए जल्दबाजी करने की या फिर ब्लैक में इधर उधर कहीं मिल रहा हो तो वहां से लेने की जरूरत नहीं है बल्कि इसकी शिकायत करने की जरूरत है ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके।
खाद के दाम – इस सीजन में नहीं हुआ कोई बदलाव
सरकार ने यूरिया, डीएपी और अन्य खादों की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है ओर किसानों को पिछली बार की तरह से सस्ती दरों पर सभी खाद मिलने वाले है। आईए इनके रेट पर एक नजर डाल लेते है।
इसे भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Amount Increase: क्या बजट 2026 में 8000 रुपये होगी किसान सम्मान निधि? जानिए लेटेस्ट अपडेट
- यूरिया (Urea) 45 किलोग्राम की बोरी – ₹266.50
- डीएपी (DAP) 50 किलोग्राम — ₹1350
- एनपीके (NPK 20:20:0:13)- ₹1400
- एनपीके (12:32:16) – ₹1850
- एमओपी (MOP)- ₹1800
- टीएसपी (TSP) – ₹1300 प्रति बोरी
खरीद के समय किसान अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP – Maximum Retail Price) जरूर देखें और खरीद की रसीद (Receipt) अवश्य लें ताकि किसानों के साथ में किसी भी प्रकार का कोई दिखा या ठगी ना होने पाये।
सख्त कार्रवाई – ओवरचार्जिंग पर होगी सजा
अगर कोई विक्रेता (Seller) तय रेट से अधिक मूल्य पर खाद बेचते हुए पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसानों से सही दाम पर खाद खरीदने और संभावित गड़बड़ी की शिकायत तत्काल कृषि विभाग में दर्ज कराने की अपील भी की गई है। किसानों को अपनी खेती के लिए समय पर पूरा खाद सस्ते दामों में मिले इसके लिए विभाग की तरह से हर संभव प्रयास किए जा रहे है ओर इसमें सफलता भी मिल रही है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: कृषि



