Home कृषिकिसानों के लिए खुशखबरी: GST कटौती से खेती होगी सस्ती, ट्रैक्टर, टायर भी सस्ते

किसानों के लिए खुशखबरी: GST कटौती से खेती होगी सस्ती, ट्रैक्टर, टायर भी सस्ते

देश के नई GST निति का सभी स्वागत कर रहे है और करें भी क्यों ना भला - सबकुछ सस्ता होने जा रहा है फिर किसान हो या आम आदमी, सभी को इस नई निति से लाभ मिलने वाला है. खेती कार्यों का सामान भी काफी सस्ता होने वाला है जिससे खेती करना सस्ता होगा.

by Saloni Yadav
किसानों के लिए खुशखबरी: GST कटौती से खेती होगी सस्ती, ट्रैक्टर, टायर भी सस्ते

केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खेती से जुड़े कई सामानों पर GST दरों में भारी कटौती की है. इससे ट्रैक्टर, टायर, और खेती के उपकरण अब पहले से कहीं सस्ते होंगे. यह फैसला ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस फैसले के बाद से खेती करना काफी सस्ता हो जायेगा और किसानों को बचत अधिक होने लगेगी.

जैसा की आप सभी जानते है की पहले ट्रैक्टर और उनके टायर 12% और 18% टैक्स स्लैब में शामिल थे लेकिन इस नई GST निति के हिसाब से अब केवल 5% GST के दायरे में आएंगे. इसके अलावा, ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर सिस्टम, बायो-पेस्टीसाइड्स, और माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स पर भी टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. खेती, बागवानी, और कटाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनों पर भी GST अब 5% ही लगेगा.

आपको बता दें की यह कटौती किसानों के लिए वरदान साबित होगी. सस्ते उपकरण और मशीनरी से खेती की लागत कम होगी जिससे किसान ज्यादा उत्पादन कर सकेंगे. आधुनिक तकनीकों को अपनाना भी अब आसान होगा जो उनकी खेती को और फायदेमंद बनाएगा. विशेषज्ञों का इस मामले में कहना है कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगा और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा.

यह GST कटौती न केवल किसानों की जेब पर बोझ कम करेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र में निवेश को भी बढ़ावा देगी. सरकार का यह कदम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी जिंदगी बेहतर करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है. इससे न सिर्फ खेती बल्कि पूरे ग्रामीण भारत का विकास तेजी से होगा.

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept