Home कृषिहरियाणा में किसानों के लिए आखिरी मौका! ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पंजीकरण की डेडलाइन 31 अगस्त

हरियाणा में किसानों के लिए आखिरी मौका! ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पंजीकरण की डेडलाइन 31 अगस्त

by Saloni Yadav
Last chance for farmers in Haryana! Deadline for 'Meri Fasal-Mera Byora' registration is 31st August

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खबर! अगर आपने अभी तक अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर नहीं कराया है, तो आपके पास अब केवल 31 अगस्त तक का समय बचा है। हरियाणा सरकार ने इस पोर्टल के जरिए किसानों को उनकी फसलों का सही दाम और सरकारी योजनाओं का लाभ देने का वादा किया है। लेकिन इसके लिए पंजीकरण जरूरी है, वरना मंडी में फसल बेचने में मुश्किल हो सकती है।

पंजीकरण क्यों है जरूरी?

‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल हरियाणा सरकार की एक खास पहल है जिसका मकसद किसानों को उनकी मेहनत का पूरा फायदा दिलाना है। इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने से न सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने का मौका मिलता है बल्कि फसल बीमा, सब्सिडी और प्राकृतिक आपदा के दौरान मुआवजे जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। बिना पंजीकरण के ये सारे फायदे अधूरे रह सकते हैं।

अभी तक कितना हुआ पंजीकरण?

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में अब तक 7.64 लाख किसानों ने अपनी 89.85 लाख एकड़ जमीन में से सिर्फ 43.78 लाख एकड़ का ही पंजीकरण कराया है। यानी अभी भी आधे से ज्यादा किसानों ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया। कृषि विभाग के अधिकारी लगातार किसानों को जागरूक करने में जुटे हैं ताकि कोई भी किसान इन योजनाओं से वंचित न रहे।

कैसे करें पंजीकरण?

पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान है। बस आपको आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा। वहां ‘Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक करें। अगर आपके पास परिवार पहचान पत्र है, तो उसे डालें, वरना आधार कार्ड से भी काम चल जाएगा। इसके बाद अपनी जमीन, फसल और बैंक डिटेल्स भरें। सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो नजदीकी अटल सेवा केंद्र या CSC पर भी जाकर ये काम करवा सकते हैं।

समय रहते उठाएं फायदा!

कृषि विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजीकरण के बाद फसलों का भौतिक सत्यापन होगा और मंडी में बुलाने की सूचना SMS के जरिए दी जाएगी। अगर आप 31 अगस्त तक पंजीकरण नहीं कराते, तो फसल बेचने में दिक्कत के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ भी छूट सकता है। तो देर न करें, आज ही पोर्टल पर जाकर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करें और सरकार की स्कीम्स का पूरा फायदा उठाएं!

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept