हीरो की दमदार बाइक, एक बार टंकी फुल करवाओ और 650 तक नो टेंशन

हीरो की बाइक मार्केट में काफी पॉपुलर है। इसमें स्प्लेंडर, डीलक्स जैसे मॉडल ऐसे है। जिनकी मांग हमेशा रहती है और इनकी मार्किट में रीसेल वैल्यू भी हाई रहती है। अगर आप नई बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो मार्किट में हीरो की ग्लैमर बाइक आ चुकी है जो आपको एक बार टंकी फुल होने के बाद सैकड़ो किलोमीटर तक टेंशन फ्री राइड का मजा देती है।

इस बाइक की कीमत भी आपके बजट में होने वाली है। दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब ₹84,698 से ₹91,198 के बीच है। लेकिन इसमें RTO और अन्य चार्ज लगने के बाद ये कीमत 1 लाख रु तक जा सकती है। और हां अलग अलग राज्यों में शुल्क दर अलग अलग होती है और बाइक की कीमत में बदलाव होते है। इसलिए आपके राज्य में नजदीकी हीरो शोरूम में इसकी कीमत को जान सकते है।

एक बार टंकी फुल करवाओ और 650 किमी तक नो टेंशन

हीरो की ग्लेमर बाइक की माइलेज काफी दमदार है। आपको एक बार टंकी फुल करवाने के बाद 650 किलोमीटर तक पेट्रोल की चिंता करने की जरुरत नहीं होगी। इसमें 10 लीटर का टैंक मिलता है और इसकी माइलेज 65 के करीब रहती है। और सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें 124.7 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो काफी हल्का और किफायती इंजन है। इस बाइक में 5 गियरबॉक्स मिलता है।

सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन बाइक

हीरो की इस बाइक में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। हालाँकि इसमें IBS सिस्टम है। जो हाई स्पीड में भी सुरक्षित ब्रेक लगाने में मददगार है। इस बाइक में आटोमेटिक हेड लाइट्स ऑन की सुविधा है , इंजन ON / OFF स्विच भी मिलता है। हीरो ग्लैमर में डिजिटल क्लस्टर एवं अन्य कई सुविधा मिलती है। जो लोग रेगुलर राइड करते है या किसी कंपनी वगैरह में काम करते है तो उनके लिए ये बाइक काफी बेहतरीन विकल्प बन जाता है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ऑटो

Rajveer singh

राजवीर सिंह एक पेशेवर कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता का अनुभव है और स्थानीय, सामुदायिक और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं की गहरी समझ रखते हैं। वे अपने ज्ञान का उपयोग न केवल अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, बल्कि अपनी प्रत्यक्ष समझ के आधार पर जानकारीपूर्ण लेख लिखने में करते हैं। वे केवल सूचना देने के लिए नहीं, बल्कि आवाज़ उठाने के लिए भी लिखते हैं।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *