नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को त्योहारी सीजन से पहले शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने 22 सितंबर 2025 से अपनी चुनिंदा बाइकों और स्कूटरों की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है. नई GST 2.0 रिफॉर्म का पूरा फायदा ग्राहकों को देने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. सबसे ज्यादा बचत Karizma 210 पर होगी जो अब 15,743 रुपये तक सस्ती हो गई है.
ग्राहकों के लिए राहत, बढ़ेगी मांग
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ विक्रम कस्बेकर ने कहा कि यह फैसला ग्रामीण और मध्यम वर्ग के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन देश के लाखों घरों की रोजमर्रा की जरूरत हैं. इस कटौती से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. यह कदम भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को और करीब लाएगा.
किन बाइकों पर कितनी बचत?
हीरो मोटो कोर्प की तरफ से जिन मॉडल पर छूट दी है उनकी कीमत की एक लिस्ट आपके लिए यहां दी है. आप इसके हिसाब से अपने लिए कोई भी अपनी पसंद की बाइक की खरीदारी कर सकते है. देखिये लिस्ट –
-
Karizma 210: ₹15,743 तक की बचत
-
Xpulse 210: ₹14,516 तक की बचत
-
Xoom 160: ₹11,602 तक की बचत
-
Xoom 125: ₹9,121 तक की बचत
-
Glamour X: ₹7,813 तक की बचत
-
Destini 125: ₹7,197 तक की बचत
-
Super Splendor XTEC: ₹7,254 तक की बचत
-
Splendor+: ₹6,820 तक की बचत
-
Pleasure+: ₹6,417 तक की बचत
-
Passion+: ₹6,500 तक की बचत
-
Xoom 110: ₹6,597 तक की बचत
-
HF Deluxe: ₹5,805 तक की बचत
त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
एक बात तो तय है की इस कटौती के बाद से अब ग्रामीण इलाकों में लोग अधिक बाइक्स की खरीदारी करेंगे जिसके चलते कंपनी की बिक्री में तगड़ा उछाल आने की उम्मीद की जा रही है. अगर आपने भी अपने लिए हीरो की बाइक या फिर स्कूटर खरीदने का प्लान बनाया हुआ है तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. इस 22 तारीख के बाद में आपको कम कीमत में बाइक खरीदने का मौका मिलेगा.
आपकी क्या राय है?
अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!