मारुति की कारें अब 1.10 लाख तक सस्ती, 22 सितंबर से नई कीमतें लागू
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कारों की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है. नई जीएसटी दरों के लागू होने के बाद 22 सितंबर से मारुति की कारें 1.10 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी. यह कटौती कंपनी के Arena और Nexa डीलरशिप्स के सभी प्रमुख मॉडल्स पर लागू होगी. आइये जानते है की कौन कौन सी कार पर आपको कितनी छूट मिलने वाली है.

मारुति की कारों की कीमतों में कटौती मॉडल के आधार पर अलग-अलग है. फ्रॉन्क्स पर सबसे ज्यादा 1,10,384 रुपये की कटौती हुई है, जबकि डिजायर और स्विफ्ट जैसी कारों पर भी 80,000 रुपये से ज्यादा की बचत होगी. नीचे कुछ प्रमुख मॉडल्स और उनकी कटौती की जानकारी दी गई है:
-
अल्टो K10: 52,910 रुपये
- Advertisement - -
वैगनआर: 63,911 रुपये
-
स्विफ्ट: 80,966 रुपये
इसको भी पढ़ें: PF बैलेंस चेक करें मिनटों में: EPFO पासबुक लाइट लॉन्च
-
डिजायर: 86,892 रुपये
-
फ्रॉन्क्स: 1,10,384 रुपये
-
ब्रेज़ा: 48,207 रुपये
-
ग्रैंड विटारा: 67,724 रुपये
Arena डीलरशिप्स पर अल्टो K10, एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा और एर्टिगा जैसे मॉडल्स उपलब्ध हैं. वहीं, Nexa डीलरशिप्स पर बलेनो, फ्रॉन्क्स, जिमी, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसे प्रीमियम मॉडल्स बिकते हैं.
कीमतों में कटौती होने का ये है कारण
नई जीएसटी व्यवस्था के तहत छोटी कारों (हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान, और SUV) पर 18% टैक्स और बड़ी कारों पर 40% टैक्स लगेगा. पहले की व्यवस्था में 28% जीएसटी के साथ 1% से 22% तक का कम्पनसेशन सिस भी लगता था जिससे कुल टैक्स 50% तक पहुंच जाता था. अब कम्पनसेशन सिस हटने से कारों की कीमतें कम हो गई हैं.
ग्राहकों की हो जायेगी बल्ले बल्ले
मारुति की इस कटौती से छोटी और मध्यम आकार की कार खरीदने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. हाल ही में लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस भी नई कीमतों के साथ Arena डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 22 सितंबर के बाद डीलरशिप पर जाकर नई कीमतों का लाभ उठा सकते हैं.