नई Oben Rorr EZ इलेट्रिक बाइक में मिलेगा 110km रेंज के साथ फास्ट चार्जिंग

Oben Electric Rorr EZ : मार्किट में जल्द ही Oben Electric का अपडेटेड मॉडल Rorr EZ लांच होने वाला है। ऐसे में जिनको इलेट्रिक बाइक का शौक है उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प मिलने वाला है । आपको बता दे की आने वाले महीने यानि की अगस्त महीने की 5 तारीख को ये मॉडल बाजारों में लांच होने वाला है। इसमें काफी कुछ फीचर जोड़े गए है और इसकी स्टाइल में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

5 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग और लांच

मार्किट में Rorr EZ मॉडल की बुकिंग और लांचिंग एक साथ होने वाली है। यानि की 5 अगस्त को लांच के साथ ही यूजर इसकी बुकिंग कर सकेंगे। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये इसकी बुकिंग शुरू हो जाएँगी। इसके साथ साथ आपको बता दे की 15 अगस्त 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

इस बाइक में क्या होगा खास

Oben इलेट्रिक के इस Rorr EZ के अपडेटेड मॉडल में पहले के मुकाबले बेहतर रेंज और चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। नए अपडेटेड मॉडल में 2.6 kWh की बैटरी होगी जो की 45 मिनट में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 80 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता के साथ होगी। और ये सिंगल चार्ज में 110km की रेंज देने में सक्षम होगी। और इस बाइक की हाई स्पीड 95kmph की होगी और इसमें 7.5 kW का पॉवरफुल मोटर मिलेगा।

अलग अलग कलर कॉम्बिनेशन

इस बाइक में चार अलग अलग कलर होंगे। जिसमे फोटॉन व्हाइट, लुमिना ग्रीन, शारज सियान, इलेक्ट्रो एम्बर जैसे आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन में ये बाइक काफी स्टाइलिश और दमदार दिखेगी । इस बाइक की कीमत करीब 89,999 से 1.3 लाख तक हो सकती है। अगर आपको इस बाइक को लेना है तो ऑनलाइन इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर की जा सकेगी।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: ऑटो

Manoj kumar

मनोज कुमार, NFLSpice News के एक अनुभवी और समर्पित लेखक हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में अपनी शिक्षा पूरी की है, जो उन्हें व्यापार, वित्त और बाजार की गहरी समझ प्रदान करती है। मनोज की विशेषज्ञता कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में है। उनकी कलम बिज़नेस की जटिलताओं, कृषि से जुड़ी नवीनतम जानकारियों, मौसम के बदलते मिजाज, खेल की दुनिया की हलचल और स्थानीय महत्व की ख़बरों पर चलती है। उनका मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों तक कठिन विषयों को भी सरल और सुलभ भाषा में पहुँचाना है, ताकि हर कोई सटीक और उपयोगी जानकारी का लाभ उठा सके। मनोज अपने लेखों के माध्यम से लोगों को सूचित और सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *