Aditya Birla Capital में बड़ा बदलाव: नए CEO और NBFC हेड नियुक्त, शेयर में आ सकता है उछाल
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल किया है। कंपनी ने विशाखा मुल्ये को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है, जबकि राकेश सिंह को NBFC का हेड बनाया गया है। यह बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि विशाखा मुल्ये को 5 साल के लिए एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, राकेश सिंह को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और NBFC के सीईओ पद पर नियुक्त किया गया है, जो 22 जुलाई 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। इन नियुक्तियों को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
विशाखा मुल्ये 2022 से कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं। उनके कार्यकाल में कंपनी ने ‘One ABC, One P&L’ रणनीति अपनाई, जिससे मुनाफे और विकास में तेजी आई। उन्होंने डिजिटल टेक्नोलॉजी और डेटा का उपयोग कर बिजनेस को मजबूत करने पर जोर दिया।
वहीं, राकेश सिंह 2011 से आदित्य बिड़ला समूह का हिस्सा हैं। उन्होंने NBFC और हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है। करीब तीन दशकों का अनुभव रखने वाले सिंह बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग सेक्टर में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं।
सोमवार को कंपनी का शेयर 0.86% की तेजी के साथ 280.25 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में स्टॉक ने 23.48% का रिटर्न दिया है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है। माना जा रहा है कि नए बदलावों से कंपनी की वित्तीय सेवाओं में और मजबूती आएगी।
निवेश से पहले सलाह: यह जानकारी केवल सामान्य उद्देश्य के लिए है। निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Ration Card Update: घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपना राशन डीलर, आधार कार्ड से ऐसे होगा सुधार
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: बिज़नेस



