₹5 में खरीदें, ₹20 में बेचें, सीजनल कमाई का सुपरहिट फॉर्मूला, कमाएं हर महीने ₹60,000

Busines Idea: आज के समय में सीजन के हिसाब से चलने वाले बिज़नेस की भरमार है और इन बिज़नेस के जरिये लोग काफी मोटा पैसा कमाई भी कर रहे है। सीजन के हिसाब से बिज़नेस करने के बहुत अधिक लाभ होते है। ऐसा ही एक बिज़नेस भुट्टे का बिज़नेस भी है जिसमे कई अलग अलग फ्लेवर के हिसाब से भुट्टे बनाकर लोगों को सर्व किये जाते है और इसमें काफी अच्छी कमाई भी होती है।

दोस्तों भुट्टे का बिज़नेस इन दिनों में काफी तेजी के साथ ग्रो करने वाला बिज़नेस है और इसकी डिमांड इस समय काफी अधिक है। कच्चा माल भी आपको आसानी से मंडी में मिल जाता है और इसको पसंद करने वालों की भी कतार लगी रहती है। आइये आज आपको इस बिज़नेस को शुरू करने और इसके अलग अलग फ्लेवर के बारे में डिटेल में जानकारी देते है ताकि आप भी अपना ये बिज़नेस शुरू करके आसानी से मोटी कमाई कर सकें।

भुट्टे के बिज़नेस में स्वाद जरुरी है।

सबसे पहले तो आपको ये बता दें की इस बिज़नेस में आपकी लागत बहुत कम होती है लेकिन आपको मुनाफा बहुत अधिक होता है। आप छोटे से ठेले से केवल 5 हजार या फिर 10 हजार लगाकर इसको शुरू कर सकते है। इसके अलावा गर्मियों में और बारिश के मौसम में इसकी डिमांड काफी अधिक रहती है। स्टीम्ड कॉर्न, रोस्टेड कॉर्न और मसाला स्वीट कॉर्न को बहुत अधिक पसंद करते है। गावं देहात में तो इसको भुनने के बाद में ही बिक्री किया जाता है जिस पर मसाला और निम्बू लगाकर सर्व किया जाता है और उसमे भी काफी अधिक पैसा बच जाता है।

इसे भी पढ़ें: Silver Price Record: चांदी ने रचा इतिहास, 3 लाख के करीब पहुंचे भाव, सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट; चेक करें आज का रेट

भुने हुए भुट्टे - मसाला और निम्बू के साथ
भुने हुए भुट्टे – मसाला और निम्बू के साथ

बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको केवल भूनकर बेचने की बजाय इसमें कई अलग अलग ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए रख सकते है जैसे मकई चाट, मकई सूप, स्वीट कॉर्न विद बटर या फिर आजकल उबला हुआ कॉर्न भी काफी अधिक प्रचलन में है। इससे आपकी आमदनी भी बढ़ेगी और साथ ही ग्राहकों को कई अलग अलग टेस्ट भी खाने को मिलेगा।

बिज़नेस के लिए जगह का चुनाव कैसे करें?

दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जो भीड़भाड़ वाली हो या फिर उस जगह से होकर काफी अधिक तादात में लोग आते जाते हो। इसके लिए आपको बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार या फिर स्कूल और कॉलेज के पास की जगह का चुनाव कर सकते है। इन जगहों पर काफी अधिक बिक्री होने की उम्मीद रहती है।

शुरआत ऐसे करनी है।

दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसानों से सीधे या फिर मंडी से भुट्टे खरीदने होंगे और इसके लिए आपको सुबह जल्दी बाजार में जाना होगा जहां किसानों के द्वारा भुट्टे सप्लाई किये जाते है। वहां से आप थोक में इनकी खरीदारी कर सकते है क्योंकि थोक में आपको सस्ते में भुट्टे मिल जायेंगे। थोक में आपको एक भुट्टा लगभग 3 से 4 रूपये में मिलने वाला है और इसकी बिक्री 15 से 20 रूपये में होती है।

इसे भी पढ़ें: Ration Card Update: घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपना राशन डीलर, आधार कार्ड से ऐसे होगा सुधार

इसके अलावा आपको कुछ सामान भी लेना होगा जैसे एक ठेला आपको लेना होगा या फिर एक स्टाल का प्रबंध करना होगा। साथ में भुट्टे को भुनने के लिए कोयले वाली अंगीठी लेनी होगी और साथ में आपको बटर, नमक, नींबू, चाट मसाला भी खरीदना होगा। स्वीट कॉर्न भी आप बनाने वाले है तो इसके लिए छोटे कप या फिर प्लेट आपको लेनी होगी। आप जिस स्थान पर अपना स्टाल या फिर ठेला लगाने वाले है उस स्थान को ऊपर से कवर करने के लिए आपको एक छाता या फिर तिरपाल का प्रबंध भी करना होगा ताकि धुप या फिर बारिश से बचाव किया जा सके।

कितनी कमाई होती है इस बिज़नेस में

दोस्तों चलिए अब कमाई का हिसाब किताब भी एक बार कर लेते है। भुट्टे का बिज़नेस काफी अच्छा चलने वाला बिज़नेस है और इसमें अगर आप ग्राहकों को अलग अलग स्वाद के साथ में भुट्टे सर्व करेंगे तो आपको और भी अधिक मुनाफा होने वाला है। अगर आप रोजाना के 200 भुट्टे भी बिक्री करते है तो इसमें आपको लागत 1 हजार रूपये आएगी और आपकी कुल बिक्री 3 हजार की होने वाली है। इसमें आपको 2 हजार रूपये की प्रतिदिन सीधे सीधे बचत होती है। बाजार से आपको अधिकतम 5 रूपये में एक भुट्टा मिलती है और बिक्री आज के हिसाब से 20 रूपये प्रति भुट्टा होती है इसलिटए आप रोजाना कम से कम 2 हजार की बचत आसानी से कर सकते है।

इन बातों का ध्यान रखें।

दोस्तों बिज़नेस चाहे कोई भी हो सभी में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। सबसे पहले तो आपको सफाई का ध्यान रखना होगा ताकि ग्राहकों की सेहत का ख्याल रखा जा सके और सफाई अधिक होगी तो ग्राहकों को भी अच्छा लगेगा। अपने ग्राहकों के साथ में हमेशा अच्छे से पेश आना है और साथ ही आप जिस जगह पर अपनी स्टाल या फिर ठेले को लगाने वाले है उसके लिए अगर जरुरत पड़े तो नगर पालिका से परमिशन जरूर लेनी है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। ग्राहकों के बैठने के लिए अगर कुछ स्टूल या फिर कुर्सियों का प्रबंध कर लेंगे तो और भी अच्छा रहेगा क्योंकि कुछ ग्राहक गर्म गर्म भुट्टे वही बैठकर खाना पसंद करते है।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारा ये वाला बिज़नेस का आईडिया काफी अच्छा लगा होगा और अगर आप इस समय खाली है तो आपको अपना खुद का बिज़नेस सस्ते में करने का आईडिया मिल गया होगा। आप हमें कमेंट में बता सकते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी। आगे भी आपके लिए और नए नए बिज़नेस ादी के बारे में हम जानकारी देते रहेंगे। धन्यवाद।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: बिज़नेस

Saloni Yadav

सलोनी यादव (Journalist): एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं। Contact Email: saloniyadav@nflspice.com Website: nflspice.com
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *