GK Energy IPO: अगर आप शेयर बाजार के दीवाने हैं और निवेश करते है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही खास है! जीके एनर्जी नाम की कंपनी जो सोलर एनर्जी से चलने वाले खेती के पानी के पंप बनाती और लगाती है उसका आईपीओ इन दिनों मार्केट में तहलका मचा रहा है। खासतौर पर गैर-संस्थागत निवेशक यानी एनआईआई वाले लोग इसमें सबसे ज्यादा उछाल मार रहे हैं।
कुल मिलाकर आईपीओ अब तक 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है और ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम 16% पर पहुंच गया है। चलिए पूरी डिटेल में बताते हैं कि क्या हो रहा है।
ओवरऑल 5.30 गुना की डिमांड
GK Energy IPO 19 सितंबर को खुला था और कल शाम तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 सितंबर तक कुल 11 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बोलियां आ चुकी हैं जबकि ऑफर सिर्फ 2 करोड़ 21 लाख शेयरों का था। मतलब ओवरऑल 5.30 गुना की डिमांड! एनआईआई कैटेगरी में तो 7.67 गुना की भारी मांग है और खुदरा निवेशक भी पीछे नहीं – उन्होंने 5.94 गुना सब्सक्राइब किया। हां क्यूआईबी यानी बड़े संस्थागत निवेशक थोड़े सुस्त हैं जो सिर्फ 2.36 गुना है लेकिन कुल मिलाकर माहौल गर्म है।
इशारा साफ़ है
अब बात ग्रे मार्केट की जहां अनलिस्टेड शेयरों की अनऑफिशियल ट्रेडिंग होती है। यहां GK Energy के शेयर 178 रुपये पर घूम रहे हैं जबकि आईपीओ का ऊपरी प्राइस बैंड 153 रुपये है। मतलब 25 रुपये का प्रीमियम जो करीब 16% बनता है। ये तो साफ इशारा है कि लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा हो सकता है लेकिन याद रखना ग्रे मार्केट रिस्की होता है।
ब्रोकरेज हाउस भी इस आईपीओ को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। जैसे केनरा बैंक सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि लंबे समय के लिए इसमें पैसे लगाना स्मार्ट मूव हो सकता है। वहीं एंजेल वन ने इसे सीधे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। मतलब अगर आप सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन लग रहा है।
24 को अलॉटमेंट फाइनल होगा
आईपीओ की डिटेल्स पर नजर डालें तो ये कुल 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है जिसमें 2.61 करोड़ नए शेयर हैं। साथ में 64 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल जिसमें 42 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं। प्राइस रेंज 145 से 153 रुपये प्रति शेयर है और मिनिमम लॉट 98 शेयरों का। तो एक रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 15 हजार रुपये लगाने पड़ेंगे और मैक्सिमम 13 लॉट तक यानी करीब 2 लाख रुपये। आसान है न? बस बोली लगाओ और इंतजार करो।
GK Energy IPO आज यानी 23 सितंबर तक ओपन रहेगा। उसके बाद 24 को अलॉटमेंट फाइनल होगा, 25 को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और 26 सितंबर को बीएसई-एनएसई पर लिस्टिंग। कंपनी को फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसे से वो अपनी वर्किंग कैपिटल बढ़ाएगी और जनरल बिजनेस कामों में इस्तेमाल करेगी। ओएफएस का पैसा तो सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगा।
GK Energy पीएम-कुसुम स्कीम के तहत सोलर पावर वाले एग्रीकल्चर पंप्स की सबसे बड़ी ईपीसी कंपनी है भारत में। जनवरी 2022 से जुलाई 2025 तक उन्होंने 62 हजार से ज्यादा पंप लगाए हैं और मार्केट शेयर 7.37% है। महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और एमपी जैसे 5 बड़े राज्यों में ये रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री के साथ लिस्टेड हैं। मतलब ग्रीन एनर्जी के दौर में ये कंपनी फ्यूचर-प्रूफ लग रही है।
सूचना: शेयर मार्किट में निवेश करना हमेशा ही रिस्की रहता है इसलिए इस जांनकारी के आधार पर निवेश का फैसला ना करें और निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर करें।

