सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, घरेलू बाजार में भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। मंगलवार को वायदा बाजार में सोना 1,38,200 रुपये और चांदी 2,15,950 रुपये के करीब पहुंची जबकि Comex पर भी भाव ऑल टाइम हाई रहे। जानिए क्या चल रहा है बाजार में -

  • घरेलू बाजार में सोना-चांदी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार से मजबूत संकेत, Comex पर नई ऊंचाई
  • निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी से बाजार में हलचल

घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को हलचल कुछ अलग ही नजर आई। लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड बनाती दिखीं। कारोबार के दौरान भाव ऐसे स्तर पर पहुंचे, जो पहले कभी नहीं देखे गए थे। बाजार में मौजूद कारोबारी और निवेशक दोनों ही इस तेजी को लेकर सतर्क भी हैं और उत्साहित भी।

खबर लिखे जाने तक घरेलू वायदा बाजार में सोना करीब 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार करता दिखा जबकि चांदी के भाव 2,15,950 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंचे। बीते कुछ सत्रों से बनी तेजी मंगलवार को और मजबूत होती नजर आई।

इस उछाल के पीछे सिर्फ घरेलू कारण नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। कॉमेक्स पर सोने और चांदी दोनों के वायदा भाव मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से आया तेज संकेत

मंगलवार को Comex पर सोना 4,481.80 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जो अपने पिछले बंद भाव से ही ऊपर था। कारोबार आगे बढ़ा तो इसमें तेजी और आई। खबर लिखे जाने के समय सोना करीब 53 डॉलर की बढ़त के साथ 4,522.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। दिन के दौरान इसने 4,530.80 डॉलर प्रति औंस का अब तक का सर्वोच्च स्तर भी छू लिया।

यह भी पढ़ें: ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड नियम बदले: 2026 से ट्रैवल, गेमिंग और वॉलेट पर बढ़े चार्ज

चांदी की चाल भी कुछ अलग नहीं रही। Comex पर चांदी 69.08 डॉलर प्रति औंस पर खुली और कुछ ही समय में इसमें जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान भाव 69.76 डॉलर तक पहुंचे जबकि दिन का उच्चतम स्तर 70.15 डॉलर प्रति औंस रहा।

बाजार में क्यों बनी हुई है तेजी

बाजार से जुड़े जानकारों की मानें तो वैश्विक अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने कीमती धातुओं को सहारा दिया है। डॉलर की चाल, अंतरराष्ट्रीय संकेत और निवेशकों की रणनीति – इन सभी का असर सीधे सोने-चांदी पर दिख रहा है।

घरेलू बाजार में भी अंतरराष्ट्रीय कीमतों का सीधा प्रभाव पड़ा है। रुपये की चाल और वैश्विक संकेतों के साथ तालमेल बनाते हुए सोना-चांदी नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ते नजर आए।

आगे क्या देख रहे हैं कारोबारी

सर्राफा बाजार में फिलहाल नजरें अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर टिकी हैं। कारोबारी मान रहे हैं कि अगर वैश्विक स्तर पर यही माहौल बना रहा, तो कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ ऊंचे स्तर बने रह सकते हैं। हालांकि छोटे निवेशक फिलहाल सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रहे हैं।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: बिज़नेस

Related Stories