कृषि उपकरणों से लेकर ट्रैक्टर, टीवी – फ्रिज और रोजमर्रा की ये सभी चीजें हो गई है सस्ती, अब देना होगा इतना GST

नई दिल्ली, 23 सितंबर 2025: केंद्र सरकार ने अबकी दीवालीब्स पहले ही देश के लोगों को GST कम करके बड़ा तोहफा देने की कोशिश की गई है। हालांकि बहुत से जानकारों का मानना है कि ये सरकार को बहुत पहले ही कर देना चाहिए था लेकिन देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत यहां अब लागू हो रही है ओर आखिरकार जनता को कुछ राहत जरूर मिल गई है।

सरकार की तरफ से टैक्स में की गई कटौती 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो चुकी है जिसके चलते देश में बहुत सारे अलग अलग समानों की कीमतों में काफी अधिक गिरावट आ चुकी है। चीजों के सस्ता होने से आम जनता अब अधिक खरीदारी करेगी और इससे देश की अर्थव्यवस्था भी दुरुस्त होने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते है कौन कौन सी चीजों पर अब कितना GST मिलने लगा है।

रोज़मर्रा का सामान हुआ सस्ता

आप जो रोजाना चीजें अपने दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी करने के लिए इस्तेमाल करते है वो लगभग सभी सस्ती हो चुकी है जिनमे साबुन, खाने का तेल, टूथपेस्ट और टूथब्रश आदि और इन पर अब केवल 5 फीसदी ही GST लगेगी। इसके अलावा दूध या फिर दूध से बने कोई भी उत्पाद है वो भी सस्ते हो गए है। कृषि से जुड़े सभी उपकरण जिसमे ट्रेक्टर भी शामिल है और बीज और खेती के औजार आदि भी सस्ते हो गए है जो पहले 18 फीसदी GST के दायरे में आते थे अब 5 फीसदी GST के दायरे में आ गए है। कृषि से जुडी चीजें सस्ती होने से अब किसानों की इनकम में इजाफा होगा और खेती को भी बढ़ावा मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: Silver Price Record: चांदी ने रचा इतिहास, 3 लाख के करीब पहुंचे भाव, सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट; चेक करें आज का रेट

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी चीजें सस्ती हुई

स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता करने के लिए मेडिकल उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर और डायग्नोस्टिक किट पर टैक्स 12% से 5% किया गया है। इसके अलावा बिमा को भी अब सस्ता कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में किताबें और नोटबुक अब पूरी तरह टैक्स-मुक्त होंगी और किसी भी प्रकार की बुक्स खरीदने पर आपको कोई भी टैक्स देने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा मैप, चार्ट, पैन, पेन्सिल आदि पर भी अब कोई भी शुल्क नहीं लगेगा।

गाड़ियां, वाशिंग मशीन, फ्रिज और टीवी भी सस्ते हुये

जो लोग अपने लिए गाड़ी खरदने का प्लान कर रहे है उनके लिए भी खुशखबरी है क्योंकि सरकार ने इसमें भी GST को 28% से 18% कर दिया है जिससे आपको लाखों में छूट गाड़ियों पर मिलने वाली है। सरकार ने पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड वाहनों पर टैक्स में रहत दी है। इसके अलावा घरेलु उपकरण जैसे वाशिंग मशीन, फ्रिज और टीवी पर भी GST को 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है जिससे इनकी कीमते भी 8 से 10 फीसदी कम हों गई है।

GST कम होने वाले दिन से पूर्व संध्या पर पीएम मोदी की तरफा से सन्देश भी दिया गया जिसमे उन्होंने कहा की “ये जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत के सपने को और मज़बूत करेंगे। दीवाली के इस मौके पर हमने देशवासियों को राहत देने का प्रयास किया है।” पीएम मोदी ने GST में होने वाले इन सुधारों को देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने वाला बताया है। GST में होने वाले सुधारों के बारे में आप अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की वेबसाइट www.cbic.gov.in पर विजिट करके जानकारी ले सकते है।

इसे भी पढ़ें: Ration Card Update: घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपना राशन डीलर, आधार कार्ड से ऐसे होगा सुधार

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: बिज़नेस

Rajveer singh

राजवीर सिंह एक पेशेवर कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता का अनुभव है और स्थानीय, सामुदायिक और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं की गहरी समझ रखते हैं। वे अपने ज्ञान का उपयोग न केवल अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, बल्कि अपनी प्रत्यक्ष समझ के आधार पर जानकारीपूर्ण लेख लिखने में करते हैं। वे केवल सूचना देने के लिए नहीं, बल्कि आवाज़ उठाने के लिए भी लिखते हैं।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories