LIC का बड़ा ऐलान: एक बार प्रीमियम वाली नई पॉलिसी और बंद पॉलिसियों के लिए राहत, जाने डिटेल

LIC ने 2026 की शुरुआत में ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एक बार प्रीमियम वाली नई पॉलिसी 12 जनवरी से शुरू होगी वहीं लैप्स पॉलिसियों को मार्च तक रिवाइव कराने का मौका भी मिलेगा।

  • एलआईसी ने 2026 की शुरुआत में ग्राहकों के लिए दो बड़े फैसले किए
  • एक बार प्रीमियम भरने वाली नई पॉलिसी 12 जनवरी से होगी लागू
  • लैप्स हो चुकी पॉलिसियों को फिर से चालू करने का खास मौका
  • लेट फीस पर छूट के साथ मार्च तक चलेगा रिवाइवल कैंपेन

LIC New Scheme 2026: भारत में जब भी सुरक्षित निवेश की बात आती है तो सबसे पहले बैंक एफडी का नाम लिया जाता है। लेकिन बीते कुछ समय से कम रिटर्न और बढ़ती महंगाई के कारण लोग दूसरे विकल्पों की तलाश करने लगे हैं। इसी बदलते माहौल में भारतीय जीवन बीमा निगम ने 2026 की शुरुआत में अपने ग्राहकों को राहत देने वाले दो अहम फैसले लिए हैं।

इन दोनों घोषणाओं का मकसद साफ है की लोगों को लंबी अवधि की सुरक्षा देना और उन ग्राहकों को दूसरा मौका देना जिनकी पॉलिसी किसी वजह से बंद हो गई थी।

एक बार प्रीमियम, जीवनभर सुरक्षा वाली नई पॉलिसी

एलआईसी ने अपनी नई बीमा योजना जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह पॉलिसी 12 जनवरी 2026 से लागू होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ग्राहक को केवल एक बार प्रीमियम जमा करना होगा।

Read More: अब मेड इन इंडिया पर लगेगी दुनिया की मुहर! CSIR-NPL की दो नई लैब से बदलेगी सोलर और पर्यावरण सेक्टर की किस्मत

इसके बाद पॉलिसीधारक को जीवनभर बीमा कवर मिलता रहेगा। यह योजना नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग कैटेगरी में आती है, यानी इसका पैसा शेयर बाजार से जुड़ा नहीं होगा। इसे व्यक्तिगत बचत और पूरे जीवन की बीमा सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: लाड़की बहिन योजना में क्यों अटके 1,500 रुपये? 3,000 की उम्मीद और 18वीं किस्त पर सस्पेंस

फिलहाल कंपनी ने इस पॉलिसी के प्रीमियम और रिटर्न से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन जानकारों का मानना है कि यह उन लोगों के लिए खास हो सकती है जो बार-बार प्रीमियम भरने की झंझट से बचना चाहते हैं।

Read More: भारत बनेगा दुनिया के गहनों का हब! 2030 तक 75 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य, मुंबई-सूरत बदलेंगे किस्मत

नए साल पर राहत, बंद पॉलिसियों को मिलेगा दूसरा मौका

नई पॉलिसी के साथ-साथ एलआईसी ने उन ग्राहकों के लिए भी बड़ा कदम उठाया है, जिनकी पॉलिसी समय पर प्रीमियम न भर पाने की वजह से लैप्स हो गई थी। कंपनी ने इसके लिए एलआईसी रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है।

यह अभियान 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक चलेगा। इस दौरान कुछ नॉन-लिंक्ड और माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसियों को आसान शर्तों पर दोबारा चालू कराया जा सकेगा।

लेट फीस पर मिलेगी छूट, जेब पर कम बोझ

रिवाइवल कैंपेन के तहत एलआईसी ने लेट फीस में भी राहत देने का फैसला किया है। नॉन-लिंक्ड पॉलिसियों पर लेट फीस में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी हालांकि यह छूट अधिकतम 5,000 रुपये तक सीमित रहेगी।

यह भी पढ़ें: PMAY-U 2.0: शहरों में घर खरीदने या किराए पर लेने वालों को बड़ी राहत, जानिए पूरी खबर

कंपनी के मुताबिक, पहली बार प्रीमियम न चुकाने की तारीख से लेकर पांच साल के भीतर किसी भी पॉलिसी को फिर से चालू कराया जा सकता है बशर्ते पॉलिसी मैच्योर न हुई हो।

पॉलिसी को दोबारा चालू कराना क्यों जरूरी है?

एलआईसी का कहना है कि कई बार पारिवारिक या आर्थिक कारणों से लोग समय पर प्रीमियम नहीं भर पाते जिससे उनकी पॉलिसी बंद हो जाती है। लेकिन एक बार पॉलिसी लैप्स होने से भविष्य की वित्तीय सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।

रिवाइवल कैंपेन का मकसद ऐसे ग्राहकों को फिर से बीमा सुरक्षा के दायरे में लाना है। पुरानी पॉलिसी को दोबारा चालू कराने से बीमा कवर बहाल हो जाता है और लंबे समय की सुरक्षा फिर से सुनिश्चित होती है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: बिज़नेस

Vinod Yadav

विनोद यादव (Founder): NFL Spice News के फाउंडर और राइटर हैं। ज़िम्मेदार पत्रकारिता के प्रति मज़बूत कमिटमेंट के साथ, वह पाठकों को सच्चाई से जोड़ने और गहराई से, बिना किसी भेदभाव के न्यूज़ कवरेज देने की कोशिश करते हैं। विनोद यादव पिछले 10 सालों से ऑनलाइन मीडिया और प्रिंट मीडिया के साथ जुड़ें है। Contact Email: vinodyadav@nflspice.com Website: nflspice.com Linkedin: LinkedIn
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories