Home व्यापारबदल चूका है पेट्रोल डीजल रेट, देखे आम आदमी पर कितना असर

बदल चूका है पेट्रोल डीजल रेट, देखे आम आदमी पर कितना असर

by Manoj kumar
petrol diesel

देश में पेट्रोल डीजल की नई कीमते जारी हो चुकी है। आज 30 जुलाई 2025 को सुबह के 6 बजे देश में पेट्रोल डीजल के रेट अपडेट हो चूका है। अलग अलग शहरों में मामूली कटौती तो कुछ जगहों पर हल्की तेजी भी आई है और ये तेजी और कटौती घरेलु स्तर पर लगने वाले शुल्क कारण होती है। फ़िलहाल अंतरास्ट्रीय स्तर पर इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अभी के समय रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमते अपडेट होती है लेकिन इससे पहले हर 15 दिन में कीमते अपडेट की जाती थी। जिससे कीमतों में जो बदलाव होता था वो थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन अभी रोजाना कीमते अपडेट होने से कुछ पैसे का बदलाव होता है जो छोटा लगता है लेकिन धीरे धीरे ये कीमतों को काफी ऊपर लेकर जा चूका है।

आज के पेट्रोल डीजल रेट

  • जयपुर -: पेट्रोल : 104.88 रु एवं डीजल 97 रु प्रति लीटर
  • दिल्ली -: पेट्रोल : 94.72रु एवं डीजल 87.67 रु प्रति लीटर
  • मुंबई -: पेट्रोल : 104.88 रु एवं डीजल 97 रु प्रति लीटर
  • पटना -: पेट्रोल : 104.21एवं डीजल 92रु प्रति लीटर
  • चेन्नई -: पेट्रोल : 100.85रु एवं डीजल 90रु प्रति लीटर
  • कोलकाता -: पेट्रोल : 103.94 रु एवं डीजल 90.76रु प्रति लीटर
  • लखनऊ -: पेट्रोल : 94.69रु एवं डीजल 87.80रु प्रति लीटर
  • इंदौर -: पेट्रोल : 106.48रु एवं डीजल 91.88रु प्रति लीटर
  • गुड़गांव -: पेट्रोल : 94.३५ रु एवं डीजल 87.०३ रु प्रति लीटर
  • भोपाल -: पेट्रोल : 106.45रु एवं डीजल 93रु प्रति लीटर

हर राज्य – शहर में अलग होते है पेट्रोल डीजल रेट

देश के हर राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमत में फर्क होता है। कही रेट ज्यादा है तो कही कम होता है। और ये अलग-अलग राज्यों का वैट (VAT/Value Added Tax) , लोकल टैक्स या सेस और डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज और ट्रांसपोर्टेशन की लागत के कारण होता है। और यही कारण है की हरियाणा में पेट्रोल डीजल सस्ता है और राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमत अधिक है।

डिस्क्लेमर:
पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज बदलती रहती हैं और कई कारकों पर निर्भर करती हैं। यहाँ दी गई दरें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक तेल कंपनियों की वेबसाइट देखें। हमारा यह उत्तर वित्तीय सलाह नहीं है।

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept