Ration Card को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट, नहीं तो बंद होगा Free Ration

Rajveer Singh
Ration Card Mobile Number Update (Image Source: Canva)

Ration Card Mobile Number Update: भारत में राशन कार्ड (Ration Card) अब एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज बन चूका है क्योंकि इसके जरिये लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। सबसे बड़ी बात इसके जरिये लोगों को हर महीने सरकार की योजना के तहत फ्री में राशन (Free Ration) मिलता है। सरकार ने राशन कार्ड में eKYC करना अनिवार्य कर दिया गया है और सभी राशनकार्ड धारकों को eKYC का काम पूरा करना ही होगा। इसके अलावा आपको अपने राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करना होगा। आइये आज के आर्टिकल में जानते है की कैसे आप अपने राशन कार्ड के साथ में अपने मोबाइल नंबर को जोड़ सकते है या फिर अपडेट कर सकते है।

देखिये दोस्तों अगर आपने हाल ही में अपने मोबाइल नंबर को चेंज किया है और आपका पहले वाला मोबाइल नंबर जो राशन कार्ड में दर्ज था वो काम नहीं कर रहा है तो आपको अपने नए नंबर को राशन कार्ड में अपडेट करना ही होगा। जब भी आप अपने राशन कार्ड की eKYC करेंगे तो आपको रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है और इसके जरिये ही eKYC की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। यही वजह है की आप सभी को अपने मोबाइल नंबर को राशन कार्ड के साथ में लिंक करना और अपडेट करना जरुरी है।

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना आज के समय में सरकार ने बहुत ही सरल कर दिया है और आप अपने घर से ही ऑनलाइन इसको अपडेट कर सकते है। आइये कैसे इसको करना है इसकी जानकारी देते है आपको –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (National Food Security Portal) पर आपको जाना होगा।
  • इसके बाद में वेबसाइट पर आपको “Citizens Corner” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद में “Register/Change Mobile Number” विकल्प पर जाये।
  • अब अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) और राशन कार्ड नंबर (Ration Card Number) डालें।
  • अब आप अपना वह मोबाइल नंबर डालें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और “Save” पर क्लिक करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर आपके क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connectivity) कमजोर है और इंटरनेट सही से काम नहीं करता है तो आप अपने पास के ही खाद्य विभाग (Food Department) में जाकर मैन्युअली भी इस काम को पूरा कर सकते है। इसके लिए आपको आवेदन फार्म भरना होगा और साथ में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और राशन कार्ड की कॉपी जैसे दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

राशन कार्ड की ई-केवाईसी कैसे करें?

अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लिया है तो मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आप घर बैठे राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC Process) पूरी कर सकते हैं। देखिये यहां पर इसको पूरा करने की प्रक्रिया दी है हमने –

  • सबसे पहले अपने फोन में My KYC और Aadhaar FaceRD ऐप डाउनलोड करें।
  • अब अपने फ़ोन में ऐप खोलकर अपनी लोकेशन (Location) डालें।
  • इसके बाद में अपना आधार नंबर, कैप्चा (Captcha) और प्राप्त OTP दर्ज करें।
  • अब आपको स्क्रीन पर दिखाई गई जानकारी में से “Face e-KYC” विकल्प चुनें।
  • ये होने के बाद में आपके फ़ोन का कैमरा ऑन होगा जिसमे अपनी फोटो क्लिक करें और सबमिट करें।
  • अब ये प्रक्रिया पूरी होने पर आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है और आप बिना रुकावट के सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।

क्यों जरूरी है KYC?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की राशन कार्ड की KYC पूरी न करने पर आपको सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन (Free Ration) मिलने में परेशानी हो सकती है। इसलिए जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें और KYC प्रक्रिया पूरी करें। दोस्तों अगर आप इसको पूरा नहीं करते है तो आपको आगे चलकर फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है। इसलिए अपने मोबाइल नंबर को राशन कार्ड के साथ में तुरंत अपडेट करें और राशन कार्ड की eKYC भी पूरी जरूर करें।

Share This Article
Follow:
राजवीर सिंह एक पेशेवर कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता का अनुभव है और स्थानीय, सामुदायिक और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं की गहरी समझ रखते हैं। वे अपने ज्ञान का उपयोग न केवल अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, बल्कि अपनी प्रत्यक्ष समझ के आधार पर जानकारीपूर्ण लेख लिखने में करते हैं। वे केवल सूचना देने के लिए नहीं, बल्कि आवाज़ उठाने के लिए भी लिखते हैं।