Home शिक्षावायु सेना तकनीकी कॉलेज में 105वें एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स का समापन

वायु सेना तकनीकी कॉलेज में 105वें एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स का समापन

भारतीय वायु सेना के AFTC में 105वां एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स सम्पन्न हुआ. 58 भारतीय, 10 मित्र देशों के 13 अधिकारियों ने लिया इस समारोह में हिस्सा लिया. फ्लाइंग ऑफिसर मधु को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

by Vinod Yadav
वायु मार्शल वीके गर्ग परेड की समीक्षा करते हुए
नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना के तकनीकी कॉलेज (एएफटीसी) में 105वें एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स का भव्य समापन हुआ. आज के समारोह में 58 भारतीय और 10 मित्र देशों के 13 अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वायु मार्शल वीके गर्ग ने परेड की समीक्षा की और युवा अधिकारियों को साहसिक नेतृत्व के लिए प्रेरित किया.
वायु मार्शल वीके गर्ग परेड की समीक्षा करते हुए
(फोटो: वायु मार्शल वीके गर्ग परेड की समीक्षा करते हुए – साभार एक्स @IAF_एमसीसी)
फ्लाइंग ऑफिसर एस. मधु ने मेरिट में टॉप कर स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल किया. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने सभी का ध्यान खींचा. समारोह में हेलिकॉप्टरों की शानदार प्रस्तुति ने माहौल को और रोमांचक बना दिया.
वायु मार्शल वीके गर्ग परेड की समीक्षा करते हुए
(फोटो: वायु मार्शल वीके गर्ग परेड की समीक्षा करते हुए – साभार एक्स @IAF_एमसीसी)
13 अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों की मौजूदगी ने भारत की सैन्य कूटनीति को रेखांकित किया. विमानों और तकनीकी मॉडलों की प्रदर्शनी ने युवा अधिकारियों में जोश भरा. वायु मार्शल गर्ग ने कहा कि ये अधिकारी तकनीक और साहस से वायु सेना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने निरंतर सीखने और चुनौतियों का सामना करने पर जोर दिया.
वायु मार्शल वीके गर्ग परेड की समीक्षा करते हुए
(फोटो: फ्लाइंग ऑफिसर एस. मधु वायु मार्शल वीके गर्ग से स्वॉर्ड ऑफ ऑनर लेते हुए – साभार एक्स @IAF_एमसीसी)

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept