HTET-2026: नियमों में हुआ बड़ा बदलाव! फर्जी अभ्यर्थियों पर अब ‘थर्मल बायोमीट्रिक’ से कसेगा शिकंजा, बोर्ड ने एजेंसियां भी बदलीं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET-2026 परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बड़ी तैयारी की है। इस बार थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा और नई एजेंसियाँ परीक्षा संचालन देखेंगी। परीक्षाएँ 17 और 18 जनवरी को होंगी।
- एचटेट-2026 में परीक्षा व्यवस्था नई एजेंसियों को सौंपी गई
- फर्जी परीक्षार्थियों पर रोक के लिए आधार बेस्ड थर्मल बॉयोमीट्रिक
- चार जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया जारी, अब तक 60 हजार एप्लिकेशन
- जनवरी में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2025) इस बार कई बदलावों के साथ आयोजित होने जा रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए नई एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड का दावा है कि इस बार फर्जी परीक्षार्थियों (Fake Candidates) के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।
थर्मल बॉयोमीट्रिक से सख्त निगरानी
परीक्षा केंद्रों पर पहली बार थर्मल बॉयोमीट्रिक (Thermal Biometric) सिस्टम लागू किया जा रहा है। यह तकनीक उम्मीदवार की पहचान को आधार (Aadhaar)-आधारित सत्यापन से जोड़ती है। उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की स्कैनिंग रियल टाइम में की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, यह तरीका सामान्य बॉयोमीट्रिक से अधिक सटीक और तेज है जिससे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा देना असंभव हो जाएगा।
आधार कार्ड वैकल्पिक, पर सत्यापन आधार बेस्ड
सर्वोच्च न्यायालय के हालिया निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षा में प्रवेश के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं रखा है। परीक्षार्थी अब अपने किसी भी वैध फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), वोटर आईडी (Voter ID) या पैन कार्ड (PAN Card) से प्रवेश पा सकेंगे। हालांकि परीक्षा केंद्र के अंदर थर्मल बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी तरह आधार-लिंक्ड (Aadhaar-linked) होगी।
इसे भी पढ़ें: नूंह में रिश्तों का कत्ल: मां के दूसरे निकाह से भड़के बेटे ने काट दिए पैर, अस्पताल में जिंदगी की जंग
17 और 18 जनवरी को होगी परीक्षा
एचटेट-2025 की तीनों लेवल की परीक्षाएँ 17 और 18 जनवरी को आयोजित होंगी। चार जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं। अब तक करीब साठ हजार उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं और बोर्ड को उम्मीद है कि अंतिम संख्या साढ़े तीन लाख के पार जाएगी।
अभ्यर्थियों को मिला संशोधन का मौका
आवेदकों को अपने फार्म में सुधार का भी अवसर दिया गया है। चार और पाँच जनवरी को उम्मीदवार अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, विषय चयन (Subject Selection, Level-2 व 3), श्रेणी और दिव्यांग विकल्प जैसी जानकारियाँ ऑनलाइन संशोधित कर सकते हैं।
फर्जीवाड़ों की पुरानी छाया से सबक
पिछले वर्षों में एचटेट परीक्षा फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें फोटो बदलकर किसी और की जगह परीक्षा देना शामिल था। इस बार बोर्ड ने दावा किया है कि एचटेट-2026 में ऐसी कोई गुंजाइश नहीं होगी। नई तकनीक और तगड़ी मॉनिटरिंग के ज़रिए परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष दिखाने की कोशिश है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: शिक्षा



