Home शिक्षाभारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टिया, देखे किस किस क्षेत्र में आदेश लागु

भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टिया, देखे किस किस क्षेत्र में आदेश लागु

by NFLSpice News
school close due to heavy rain

राजस्थान : देश के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थानों एवं आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है। मध्य प्रदेश राज्य में भी भारी बारिश के कारण 28 जुलाई को छुट्टिया की गई थी और अब राजस्थान राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण स्कूलो में 29 से 30 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। जैसलमेर में 30 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टिया रहने वाली है। राज्य में शिक्षा विभाग ने भारी बारिश एवं मौसम में बदलाव के कारण छुट्टिया घोषित की गई है।

इन अवकाश के दौरान स्कूलों में भवन और अन्य जरुरी कार्यो के लिए जाँच की जाएगी। राजस्थान के अलवर, जैसलमेर, जयपुर, धौलपुर, कुम्भलगढ़ में कक्षा 1 से 12 एवं आंगनबाड़ी की छुट्टिया घोषित की गई है। इसके साथ साथ बूंदी जिले में भी 29 जुलाई यानि की आज कक्षा 1 से 12 तक छुट्टी रहने वाली है। भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल में छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाये है। इन अवकाश के दौरान स्कूलों में भवनों की जाँच होगी।

जाँच के दौरान स्कूलों में भवन की छतो, चारदीवारी, शौचालय आदि की सुरक्षा जाँच होगी। ताकि स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम ना रहे। इसके साथ साथ राज्य में जिन क्षेत्रों में ये अवकाश घोषित है उनमे ये सुनिश्चित किया गया है की कोई भी स्कूल इन नियमो को भंग न करे। जिन स्कूलों में अवकाश होने के बाद भी लागु नहीं होता है तो उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी करवाई की जाएगी।

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept