काजोल ने K3G की 24वीं सालगिरह पर किया खास पोस्ट, ‘राहुल ट्रैफिक में फंसा है’ वाले मैसेज ने जीता दिल

मुंबई। बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘कभी खुशी कभी गम’ के 24 साल पूरे होने पर फैन्स को नॉस्टेल्जिया की सौगात दी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ काजोल का कैप्शन इतना दिलचस्प था कि सोशल मीडिया पर छा गया।

“सभी अंजलियों को, ऐसे ही बिंदास और प्राउड रहो! राहुल कहीं न कहीं तो है, लेकिन ट्रैफिक की वजह से उसे देर हो सकती है,” काजोल ने अपने पोस्ट में लिखा। यह मैसेज फिल्म के उस आइकॉनिक किरदार अंजलि शर्मा को समर्पित था, जिसने पूरी एक पीढ़ी को प्रेरित किया।

14 दिसंबर 2001 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस मल्टी-स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था और आज भी इसके गाने और डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं।

फिल्म की कास्ट में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे। हर एक्टर ने अपने किरदार को इस कदर जिया कि आज 24 साल बाद भी दर्शक उन्हें भूल नहीं पाए हैं।

करण जौहर ने भी अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से एक खास पोस्ट री-शेयर करते हुए इस मौके को सेलिब्रेट किया। “इतने सालों बाद भी ये फिल्म सभी को परिवार, प्यार, ढेर सारी खुशी और थोड़े गम का एहसास कराती है,” उन्होंने कैप्शन में लिखा।

फिल्म की कहानी अमीर रायचंद परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जहां गोद लिए गए बड़े बेटे राहुल को एक मध्यमवर्गीय लड़की अंजलि से प्रेम करने और शादी करने की कीमत अपने परिवार से अलग होकर चुकानी पड़ती है। कहानी का भावनात्मक मोड़ तब आता है जब उसका छोटा भाई रोहन सालों बाद लंदन में उन्हें परिवार से दोबारा मिलाने की कोशिश करता है।

यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं थी, बल्कि भारतीय पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की गहराई और प्यार की ताकत को दर्शाने वाला एक भावनात्मक सफर थी। “सुख के सभी साथ देते हैं, दुख में साथ देना ही असली रिश्ता है” जैसे डायलॉग्स आज भी प्रासंगिक हैं।

K3G के गाने जैसे ‘बोले चूड़ियां’, ‘शावा शावा’, ‘सुरज हुआ मद्धम’ और टाइटल ट्रैक ‘कभी खुशी कभी गम’ आज भी पार्टियों और शादियों में बजाए जाते हैं। फिल्म का हर एलिमेंट – चाहे वो कॉस्ट्यूम डिजाइन हो, सिनेमैटोग्राफी हो या म्यूजिक – एक क्लास अपार्ट था।

सोशल मीडिया पर फैन्स ने काजोल की पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया। कई यूजर्स ने अपनी पसंदीदा फिल्मी सीन्स और डायलॉग्स को याद करते हुए कमेंट किए। एक फैन ने लिखा, “अंजलि हमेशा हर लड़की के लिए इंस्पिरेशन रहेंगी।”

24 साल बाद भी K3G की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर यह आज भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है। नई पीढ़ी भी इस फिल्म को उतनी ही शिद्दत से देखती और पसंद करती है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: मनोरंजन

Related Stories