रोहित शर्मा की Wedding Anniversary पोस्ट वायरल: रितिका के नाम लिखी लव स्टोरी ने फैंस का दिल जीता
मुंबई, 13 दिसम्बर (एनएफएल स्पाइस): पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शादी की सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट साझा किया जिसने सोशल मीडिया पर अचानक हलचल पैदा कर दी। मैदान पर अपनी ठंडी और शांत छवि के लिए जाने जाने वाले रोहित ने इस बार अपने दिल का दरवाज़ा खोलते हुए पत्नी रितिका सजदेह के लिए बेहद निजी और भावुक संदेश लिखा।
पोस्ट शेयर होते ही फैंस ने रोहित की इस अनदेखी रोमांटिक साइड पर प्यार की बौछार कर दी और कमेंट सेक्शन एक तरह से डिजिटल सेलिब्रेशन में बदल गया।
रोहित ने लिखा कि एक दशक पहले उन्होंने और रितिका ने साथ चलने का वादा तो कर लिया था लेकिन यह नहीं जानते थे कि यह सफर कैसा होगा। दस साल बाद उन्होंने स्वीकार किया कि यही उनकी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय बना जिसमें दोनों ने मिलकर वह दुनिया बनाई जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
रोहित ने अंत में लिखा कि दशक बीत गया की अब हमेशा साथ रहना है—लव यू। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई अनदेखी, रोमांटिक और कैंडिड तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें दोनों की सहजता और गहरी बॉन्डिंग साफ झलकती है।
देखे रोहित शर्मा के सोशल अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरें:
View this post on Instagram
13 दिसंबर 2015 को शादी करने वाले रोहित और रितिका आज दो बच्चों (समायरा और हाल ही में जन्मे बेटे अहान) के साथ अपनी छोटी-सी दुनिया को पूरा मानते हैं।
समायरा 2018 में परिवार में आई थी जबकि 2024 में अहान के आगमन के साथ यह परिवार चार सदस्यों का हो गया। बच्चे के जन्म की घोषणा रोहित ने पिछले साल एक मज़ेदार फ्रेंड्स रेफरेंस के साथ की थी जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।
मैदान पर बात करें तो रोहित का हालिया फॉर्म उसी भावनात्मक कहानी जितना मजबूत रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में उन्होंने तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए 48.66 की औसत से 148 रन ठोके जिसमें दो दमदार अर्धशतक शामिल रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी उनका बल्ला जमकर बोला था जहाँ उन्होंने 121* की नाबाद पारी खेलते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड अपने नाम किया।
साल 2024 में रोहित वनडे क्रिकेट में निरंतरता का चेहरा बने रहे और 50 की औसत से 650 रन बनाए, जिनमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी मैच जिताने वाली 76 रन की इनिंग आज भी ताज़ा है जिसने उन्हें T20 वर्ल्ड कप के बाद एक साल के भीतर दूसरा बड़ा ICC खिताब दिलाया।
रोहित के इस भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दुनिया चाहे उन्हें Hitman कहकर पुकारे, लेकिन रितिका और परिवार के लिए वह हमेशा वही शांत, प्यार से भरा रोहित ही हैं जिसके दिल में क्रिकेट जितनी ही जगह अपने परिवार के लिए भी है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: मनोरंजन



