सबा आज़ाद का भावुक संदेश वायरल: ऋतिक रोशन के भाई की शादी में छलका प्यार, देखें अंदर की तस्वीरें

मुंबई में ईशान रॉशन और ऐश्वर्या सिंह की शादी में ग्लैमर और परिवार का संगम देखने को मिला। सबा आज़ाद ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश लिखकर नए जोड़े को बधाई दी। समारोह में ऋतिक रोशन और उनके बेटों की डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

  • सबा आज़ाद ने सोशल मीडिया पर ईशान रॉशन और ऐश्वर्या सिंह को प्यार भरी शुभकामनाएं दीं
  • रॉशन परिवार की शादी में ऋतिक रोशन और बेटों की वायरल परफॉर्मेंस
  • राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर शादी की आधिकारिक घोषणा की
  • ईशान रॉशन, HRX Films से जुड़े, पहले “कृष 3” और “काबिल” में AD रह चुके हैं

मुंबई में हाल ही में रॉशन परिवार की खुशियों का माहौल बना रहा। 23 दिसंबर को ईशान रॉशन और ऐश्वर्या सिंह की शादी ने घर-परिवार ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। इस बीच, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने अपने ही अंदाज़ में इस नए जोड़े पर ढेर सारा प्यार लुटाया। उनका संदेश सिर्फ बधाई नहीं बल्कि एक तरह से परिवार का खुला दिल भी था।

नए रिश्तों की शुरुआत

सबा ने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी वेडिंग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ईशान “हम सबमें सबसे प्यारे और दयालु” हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन के सबसे अहम रिश्तों में से एक की शुरुआत है। ऐश्वर्या को संबोधित करते हुए सबा ने लिखा, “वेलकम टू द फैमिली स्वीट गर्ल।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

यह लफ्ज़ सिर्फ औपचारिक स्वागत नहीं थे, बल्कि एक बहन जैसे अपनापन भी महसूस कराते हैं।

रॉशन परिवार में जश्न का रंग

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो के साथ इस शादी की घोषणा की। तस्वीर में पूरे परिवार के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखी और कैप्शन में उन्होंने नवविवाहित जोड़े को ढेर सारे आशीर्वाद दिए।

रविवार को मुंबई में आयोजित इस शादी में परिवार और करीबी मित्र शामिल हुए। माहौल कहीं शाही तो कहीं रूहानी लगा जैसे परिवार में किसी नए अध्याय के पहले पन्ने पर रोशन अक्षर उभर रहे हों।

ऋतिक और बच्चों की परफॉर्मेंस वायरल

उधर, वेडिंग सेलिब्रेशन में ऋतिक रोशन, अपने बेटों ह्रेहान और हृदान के साथ जमकर नाचते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे “इश्क तेरा तड़पावे” पर थिरकते नजर आते हैं। उनके साथ सबा आज़ाद, पश्मीना रोशन और सुरनिका सोनी भी डांस में शामिल रहीं। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया।

इस सेलिब्रेशन ने फैंस को एक झलक दी कि ग्लैमर के पीछे भी परिवार पहला है।

करियर और काम

ईशान फिलहाल HRX Films में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। इससे पहले वो अपने चाचा राकेश रोशन के साथ “कृष 3” और “काबिल” में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे। अब शादी के बाद उनका नया सफर कहां ले जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

सबा का इमोशनल नोट

पोस्ट के आखिर में सबा लिखती हैं, “आप दोनों दोस्त बने रहो, सहानुभूति, ह्यूमर और हल्कापन हमेशा साथ रहे। दुनिया की सारी खुशियां तुम्हें मिले। कांग्रेचुलेशंस माय ब्रदर एंड न्यू सिस्टर।”

इन शब्दों ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल छू लिए और इस शादी की तस्वीरों के बीच यह संदेश एक भावनात्मक पल बनकर सामने आया।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: मनोरंजन

Related Stories