Apple का नया धमाका: नोएडा में खुलने जा रहा इंडिया का 5th रिटेल स्टोर, पहली झलक ने ग्राहकों की बढ़ाई उत्सुकता

Apple Noida Store: नोएडा की टेक लैंडस्केप इस दिसंबर एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है। अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने अपने नए रिटेल स्टोर की पहली झलक साझा कर भारत में अपनी रिटेल एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी को और तेज कर दिया है। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुलने वाला यह स्टोर 11 दिसंबर को ग्राहकों के लिए दरवाज़े खोलेगा और इसके साथ ही Apple भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग बूम को नए प्रतीकात्मक संदेश के साथ आगे बढ़ा रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि यह सिर्फ एक स्टोर नहीं बल्कि Apple की कम्युनिटी + क्रिएटिविटी वाली फिलॉसफी का लोकलाइज़्ड रूप है। लॉन्च से पहले जारी विजुअल्स में स्टोर को एक ऐसे क्रिएटिव स्पेस की तरह दिखाया गया है जहां टेक और ह्यूमन एक्सपीरियंस दोनों एक साथ मिलकर नया अनुभव बनाएंगे।

Apple Noida Store
Apple Noida Store (Image Apple Social Media)

Apple की रिटेल एंड पीपल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएर्ड्रे ओ’ब्रायन ने इस लॉन्च को लेकर कहा हमारा काम सिर्फ प्रोडक्ट बेचना नहीं बल्कि लोगों के बीच एक जुड़ाव बनाना है। नोएडा जैसे वाइब्रेंट शहर में नया स्टोर खोलना हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है। Apple Noida Store

उनके मुताबिक Apple टीम के ट्रेनिंग मॉडल को इस स्टोर में पूरी तरह लागू किया गया है ताकि ग्राहक सिर्फ खरीदारी ही नहीं बल्कि Apple इकोसिस्टम को गहराई से समझ सकें फिर चाहे वे पहली बार iPhone यूज़र बन रहे हों या पुराने डिवाइस को अपग्रेड कर रहे हों।

स्टोर में 80 से अधिक स्पेशलिस्ट और एक्सपर्ट तैनात होंगे जो ग्राहकों को लेटेस्ट iPhone सीरीज़, Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11, iPad Pro और 14-इंच MacBook Pro जैसे प्रोडक्ट्स का हैंड्स-ऑन अनुभव देंगे। Apple Noida Store

Apple Noida Store
Apple Noida Store (Image : Apple Social Media)

विशेष रूप से Today at Apple सेशन इस स्टोर का सबसे आकर्षक हिस्सा माना जा रहा है जिसमें स्थानीय यूज़र्स फोटो-वीडियो क्रिएशन, iPad आर्ट, म्यूज़िक प्रोडक्शन जैसी स्किल्स सीख पाएंगे।

Apple ने यह भी स्पष्ट किया है कि Android से iOS पर स्विच करने वाले ग्राहकों के लिए टीम पर्सनलाइज्ड ऑन-स्पॉट सेटअप की सुविधा देगी। साथ ही ट्रेड-इन और फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे जिससे अपग्रेडिंग और आसान हो जाएगी। Apple Noida Store

भारत में Apple रिटेल की यात्रा 2023 में मुंबई और दिल्ली से शुरू हुई थी और अब नोएडा का यह स्टोर कंपनी की बढ़ती लोकल मैन्युफैक्चरिंग और बढ़ते भारतीय बाजार को लेकर उसके भरोसे की पुष्टि करता है। Apple Noida Store

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: गैजेट्स

Related Stories