Google Pixel 9a पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, Flipkart Year End Sale में खरीदने का मौका! कीमत 10 हजार तक गिरी

Flipkart Year End Sale में Google Pixel 9a अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। लॉन्च प्राइस 49,999 रुपये था, लेकिन बैंक ऑफर के साथ यह 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल 24 से 29 दिसंबर तक चलेगी।

  • Google Pixel 9a पर Flipkart Year End Sale
  • खरीदारी पर होगी 10 हजार रुपये तक की बचत
  • बैंक ऑफर के साथ कीमत घटकर 39,999 रुपये
  • 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट
  • 48MP कैमरा और 5100mAh बैटरी

Flipkart Year End Sale: अगर आप नया Google Pixel फोन लेने का सोच रहे हैं, तो इस हफ्ते से बेहतर मौका शायद पूरे साल नहीं मिलेगा। Flipkart की Year End Sale में Google Pixel 9a अपनी अब तक की सबसे कम प्रभावी कीमत पर मिल रहा है।

यह सेल 24 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक चलेगी और इसी दौरान ऑफर्स के साथ यह फोन लॉन्च प्राइस से पूरे 10,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।

लॉन्च प्राइस से कैसे गिरकर 39,999 तक पहुंची कीमत

भारतीय मार्केट में Pixel 9a को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है।

Flipkart के ईयर-एंड ऑफर्स में इसकी कीमत 44,999 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा बैंक ऑफर के जरिए ग्राहक 5,000 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 39,999 रुपये रह जाती है।

यह डिस्काउंट तीनों कलर ऑप्शन आइरिस (ब्लू), ओब्सीडियन (ब्लैक) और पोर्सिलेन (व्हाइट) पर लागू है।

Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स

Pixel 9a उन स्मार्टफोन्स में से है जो प्रीमियम कैमरा और AI फीचर्स की तलाश करने वालों को काफी आकर्षित करते हैं।

फोन में 6.3 इंच का pOLED एक्टुआ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। गोरिल्ला ग्लास 3 की वजह से स्क्रीन प्रोटेक्शन के मामले में यह टिकाऊ साबित होता है।

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें Google की खुद की Tensor G4 चिप और Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर दिया गया है। यह कॉम्बिनेशन खासकर डेटा सिक्योरिटी और AI ऑप्टिमाइजेशन में बड़ा रोल निभाता है। फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है, और कंपनी ने इसे 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है, जिसका मतलब है कि यह लंबे समय तक पुराना नहीं लगेगा।

कैमरा और AI फीचर्स

Google Pixel लाइनअप अपनी फोटोग्राफी के लिए जानी जाती है और 9a भी इससे अलग नहीं।

इसमें 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें OIS, क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस और 8x सुपर रेज ज़ूम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड लेंस और 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

AI फीचर्स की बात करें तो Gemini AI, Circle to Search, Pixel Studio और सुरक्षा के लिए Theft Detection तथा Find My Device जैसी सुविधाएं इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए और भी प्रभावी बनाती हैं।

बैटरी बैकअप

फोन में 5100mAh बैटरी है, जिसे कंपनी ने 30+ घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है। एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर मोड ऑन करने पर यह 100 घंटे तक चल सकती है, जो लंबी यात्राओं में खास उपयोगी साबित होता है।

क्या 39,999 में Pixel 9a बेस्ट डील है?

प्रीमियम फोटोग्राफी, AI असिस्टेंट, तेज प्रोसेसर और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट—इन सबको मिलाकर देखें तो 9a अपनी फ्लैगशिप जैसी फील देने की कोशिश करता है।

और अब जब इसकी कीमत 40 हजार के अंदर आ गई है, ऐसे में जो यूजर प्रीमियम फोन चाहता है लेकिन 60–70 हजार का बजट नहीं रखना चाहता, उनके लिए यह सेल बेहद आकर्षक है।

टेक एनालिस्ट भी मानते हैं कि कीमत गिरने के बाद Pixel 9a बाजार में OnePlus और Samsung के मिड-रेंज फोन को सीधा चुनौती देता है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: गैजेट्स

Related Stories