गेमिंग लवर के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन मार्किट में आ चूका है और इसको पेश किया है Oppo ने – ओप्पो ने अपने K13 Turbo Pro Smartphone को भारत की मार्किट में पेश कर दिया है जो की एक स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के साथ साथ में ग्राहकों को ढेर सारे आज के ज़माने के आधुनिक फीचर्स दे रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस स्मार्टफोन में कंपनी ने बिल्ट-इन कूलिंग फैन सिस्टम दिया है जिसके चलते आप लम्बे समय तक गेम का मजा आसानी से ले सकते है और आपका फ़ोन जरा भी गर्म नहीं होने वाला है. आइये एक एक करके आपको इसके सभी फीचर्स की जानकारी दे देते है.
Oppo K13 Turbo Pro Display
ओप्पो K13 टर्बो प्रो में 6.8 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल्स देता है. चाहे धूप हो या रात आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन हमेशा साफ और स्मूथ दिखेगी. इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर और 12GB तक रैम है जो PUBG और COD जैसे हेवी गेम्स को बिना रुकावट चलाने में माहिर है.
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका स्टॉर्म इंजन कूलिंग सिस्टम है जिसमें बिल्ट-इन फैन, 7,000mm² का वेपर चैंबर और 19,000mm² की ग्रेफाइट लेयर शामिल है. यह सिस्टम फोन को लंबे गेमिंग सेशंस में भी ठंडा रखता है ताकि परफॉर्मेंस में कोई कमी न आए और आप लम्बे समय तक गेम का मजा ले सके.
Oppo K13 Turbo Pro Battery and Camera
इस फोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी है जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. यानी गेमिंग, स्ट्रीमिंग या मल्टीटास्किंग के बाद भी बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी और मिनटों में चार्ज हो जाएगी.
कैमरा की अगर बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है जो काफी अच्छी तस्वीरें खींचता है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0.2 पर चलता है और 2 साल के OS अपडेट्स के साथ 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करता है.
Oppo K13 Turbo Pro Price
Oppo K13 Turbo Pro दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमे दोनों की कीमत अलग अलग है. एक में आपको 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलने वाली है जो की आपको ₹37,999 में मिलेगा और दूसरे में आपको 12GB रैम + 256GB स्टोरेज जो आपको ₹39,999 में मिलने वाला है.
लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है जिससे शुरुआती कीमत ₹34,999 हो जाती है. साथ ही 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है. फोन को फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस के जरिए आप इसे कुछ ही मिनटों में घर पर पा सकते हैं.
Oppo K13 Turbo Pro Design And Colors
यह फोन सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मेवरिक जैसे रेसिंग-इंस्पायर्ड कलर्स में आता है. इसका 8.31mm पतला डिजाइन और 208 ग्राम वजन इसे प्रीमियम और आरामदायक बनाता है.
Oppo K13 Turbo Pro उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस चाहते हैं. इसका कूलिंग फैन और दमदार बैटरी इसे iQOO Neo 10 और Poco F7 जैसे फोन्स से अलग बनाती है. अगर आप मिड-रेंज में फ्लैगशिप लेवल का गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए है.
आपकी क्या राय है?
अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!