Poco C85 5G: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Poco भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टीज़र जारी करते हुए साफ किया कि Poco C85 5G बहुत जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री करेगा। दिलचस्प बात यह है कि Flipkart पर इसके लिए एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि लॉन्च अब नजदीक ही है।
50 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिलेगा
Poco इस सीरीज़ को उन यूज़र्स के लिए पेश कर रहा है जो कम बजट में 5G, लंबी बैटरी और एक बेहतर कैमरा सेटअप चाहते हैं। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा होगा, जो इस सेगमेंट में एक मजबूत USP बन सकता है। साथ में एक सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा, जिससे डुअल कैमरा सेटअप पूरा होगा।
हाल ही में Poco C85 5G Google Play Console लिस्टिंग में 2508CPC2BI मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। लिस्टिंग ने इसके कुछ प्रमुख फीचर्स का पहले ही संकेत दे दिया था—जैसे 720×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच वाला फ्रंट कैमरा। वहीं पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर दिए जाने की संभावना है। फोन पर्पल कलर में भी उपलब्ध होगा, जो Poco के यूथ-फोकस्ड डिजाइन की तरफ इशारा करता है।
6.9 इन का बड़ा डिसप्ले
हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में Poco C85 5G पहले ही लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारत के लिए कुछ स्पेसिफिकेशंस बदले जा सकते हैं। ग्लोबल वेरिएंट में 6.9 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें ‘रीडिंग मोड’ और TÜV Rheinland आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी शामिल है, जो लंबे इस्तेमाल के दौरान आंखों पर कम दबाव डालता है।
6,000mAh की बड़ी बैटरी
ग्लोबल मॉडल में MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट संभवतः MediaTek Dimensity 6100+ के साथ आ सकता है, जिससे 5G परफॉर्मेंस और बेहतर होगी। फोन HyperOS 2 पर आधारित Android 15 पर चलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है — यह इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने वालों के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है।
Poco C85 5G इस साल के budget-5G सेगमेंट में कंपनियों के बीच बढ़ती टक्कर को और तेज कर सकता है। अब नज़रें लॉन्च डेट और भारतीय कीमत पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में आधिकारिक रूप से सामने आ सकती है।

