Vivo X300 Pro iPhone 17 को देगा टक्कर, लाएगा AirDrop जैसा फीचर
Vivo X300 सीरीज में होगा दमदार अपग्रेड - Origin OS 6 लाएगा नया फाइल शेयरिंग अनुभव
Vivo अपनी नई X300 सीरीज के साथ धमाल मचाने को तैयार है। ये स्मार्टफोन न सिर्फ परफॉर्मेंस और कैमरे में बेहतरीन अपग्रेड लाएंगे, बल्कि एक ऐसा सॉफ्टवेयर फीचर भी पेश करेंगे जो Apple के iOS सिस्टम को टक्कर दे सकता है। खबर है कि Vivo X300 सीरीज में AirDrop जैसा फाइल शेयरिंग फीचर होगा, जो Vivo फोन को Mac और iPad से आसानी से कनेक्ट करेगा। यानी, iPhone 17 सीरीज को Vivo X300 सीरीज से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

Vivo के एक अधिकारी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर बताया कि X300 सीरीज Android 16 पर आधारित Origin OS 6 के साथ आएगी। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक खास फाइल शेयरिंग फीचर होगा जो Apple के AirDrop की तरह काम करेगा। इसकी मदद से Vivo यूजर्स बिना किसी केबल या एक ही Wi-Fi नेटवर्क के बिना अपने स्मार्टफोन से Mac और iPad पर फाइल्स भेज सकेंगे। बस एक शर्त है कि दोनों डिवाइस पर एक ही Vivo अकाउंट से लॉगिन होना चाहिए। यह फीचर Android और Apple डिवाइस के बीच की दूरी को कम करने का एक बड़ा कदम है।
iQOO 15 में भी मिलेगा यही फीचर
Vivo X300 सीरीज के अलावा, कंपनी का दूसरा फ्लैगशिप मॉडल iQOO 15 भी Origin OS 6 के साथ आएगा। इसमें भी वही AirDrop जैसा फाइल शेयरिंग फीचर होगा। यानी Vivo और iQOO के ये नए मॉडल Apple और Android यूजर्स के लिए फाइल शेयरिंग को और आसान बनाएंगे।
Vivo X300 सीरीज की खासियतें
Vivo X300 सीरीज में दो मॉडल्स होंगे: X300 और X300 Pro। अगले साल एक अल्ट्रा मॉडल भी लॉन्च हो सकता है। X300 Pro में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 9500 प्रोसेसर होगा, जो दमदार परफॉर्मेंस देगा। इसके अलावा फोन में Hasselblad-ट्यून्ड क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 200MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह लेंस Samsung HPB सेंसर के साथ आएगा। फोन में VS1 प्री-प्रोसेसिंग चिप और V3+ डुअल-कोर इमेजिंग सिस्टम भी होगा जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को अगले स्तर पर ले जाएगा।
कब होगी लॉन्चिंग?
Vivo X300 सीरीज की लॉन्चिंग अक्टूबर 2025 में होने की उम्मीद है। यह फोन MediaTek के Dimensity 9500 चिपसेट के लॉन्च के साथ आएगा। iQOO 15 भी उसी समय लॉन्च हो सकता है। अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो iPhone 17 को टक्कर दे सके तो Vivo X300 सीरीज आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।