रेवाड़ी में होटल के बाहर 22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या — सरपंच समेत दो आरोपी फरार, इलाके में दहशत!

Rewari News: रेवाड़ी जिले में हुई एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। राजस्थान के अलवर जिले के आलनपुर निवासी 22 वर्षीय महेश गुर्जर की रेवाड़ी में एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक उर्फ बड्डू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सरपंच मेहरचंद और तेजपाल अब भी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक महेश करीब 20 दिन पहले रोजगार की तलाश में रेवाड़ी आया था और क्रिस्टल स्टार होटल में काम कर रहा था।Rewari News

होटल मालिक विजयपाल के अनुसार मंगलवार दोपहर महेश का गांव डाबड़ी के सरपंच मेहरचंद, गांव काकोड़िया के तेजपाल और गांव गोकलगढ़ के अशोक उर्फ बड्डू से पास के शराब ठेके पर कमीशन को लेकर झगड़ा हुआ था।

इसे भी पढ़ें: नूंह में रिश्तों का कत्ल: मां के दूसरे निकाह से भड़के बेटे ने काट दिए पैर, अस्पताल में जिंदगी की जंग

उस वक्त लोगों ने बीच में आकर मामला शांत करा दिया था लेकिन आरोपी रंजिश पाले बैठे थे। रात करीब 8 बजे तीनों बाइक पर होटल पहुंचे और आते ही फायरिंग शुरू कर दी।

गोलीबारी की आवाज सुनकर महेश बाहर आया तो तीनों ने फिर उससे कहासुनी शुरू कर दी। समझाने की कोशिशें बेकार रहीं और हालात बिगड़ते चले गए। Rewari News

आरोप है कि सरपंच मेहरचंद और उसके साथियों ने महेश को पकड़ लिया, तभी अशोक उर्फ बड्डू ने पिस्टल निकालकर उसकी छाती पर सटाकर गोली मार दी।

इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस पर खूनी तांडव: भालखी सरपंच प्रतिनिधि पर बीच सड़क कुल्हाड़ी-फरसे से हमला, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

बताया जा रहा है कि गोली लगते ही महेश की मौके पर मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया।Rewari News

इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी अशोक उर्फ बड्डू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सरपंच मेहरचंद और तेजपाल की तलाश जारी है।

डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि होटल मालिक की शिकायत पर तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

जो आरोपी फरार है उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और लगातार छापेमारी की जा रही है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस अलर्ट पर है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Saloni Yadav

सलोनी यादव (Journalist): एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं। Contact Email: saloniyadav@nflspice.com Website: nflspice.com
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories