NH-44 पर कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

- Advertisement -

राई (हरियाणा). शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-44 पर गांव राई के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दिल्ली के विश्वास नगर के रहने वाले राजकुमार की कार अचानक आग की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि राजकुमार ने फुर्ती दिखाते हुए कार की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचा ली.

- Advertisement -

हादसा उस वक्त हुआ जब राजकुमार अपनी कार से सोनीपत की ओर जा रहे थे. राई के पास अचानक उनकी कार के बोनट से धुआं उठने लगा. उन्होंने तुरंत गाड़ी साइड में रोकी, लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. राजकुमार ने बिना देर किए खिड़की से छलांग लगा दी.

आग लगने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने फौरन राई थाना पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

- Advertisement -

पुलिस के मुताबिक हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में कार में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है. इस घटना से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ. राजकुमार सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

ये खबरें भी पढ़ें

- Advertisement -
Back to top button