हरियाणा के खतरनाक गैंग ने मचाया तांडव, पुलिस ने धर दबोचा – जमीन कब्जाने पहुंचे थे हथियारबंद बदमाश!
Haryana News – शहर के पास कांतिप्रकाशपुर में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा से आए तीन कुख्यात बदमाश धारदार हथियार, लाठी-डंडे और स्टील के पाइप लेकर जमीन खाली कराने पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों को मौके से ही धर दबोचा और जेल भेज दिया।
जमीन नापाई को लेकर भिड़े दोनों पक्ष
दरअसल, मोमिनपुरा निवासी सद्दाम खान को सूचना मिली थी कि कांतिप्रकाशपुर में उनकी जमीन पर कुछ लोग नाप-जोख (survey) और समतलीकरण (leveling) का काम कर रहे हैं। सद्दाम अपने साथी मोहम्मद साहिल, अताउल और कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां दूसरा पक्ष – फैजान खान, सरोज अहमद, नौमान और उनके साथी पहले से मौजूद थे।
दोनों पक्षों में पहले तो बहस हुई, फिर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। दूसरा पक्ष चिल्ला रहा था, “हमारी जमीन पर कैसे नाप रहे हो, ये सब गैरकानूनी है।”
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
फोन किया तो हरियाणा से पहुंच गए “लठैत”
झगड़ा बढ़ता देख फैजान अंसारी ने तुरंत हरियाणा फोन घुमाया और अपने “खास दोस्त” बदमाशों को बुला लिया। देखते ही देखते एक सफेद डीबी कार (गाड़ी नंबर HR-56-51-1125) वहां आ धमकी। कार से तीन आदमी उतरे – हाथों में तलवारें, रॉड और मोटे-मोटे डंडे।
उन लोगों ने आते ही सद्दाम खान और उनके साथियों पर हमला बोल दिया। गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकानें बंद करके भागने लगे।
पुलिस ने दिखाई फुर्ती, तीनों को पकड़ा
सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तीनों बदमाशों को हथियार समेत दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों हरियाणा के पुराने रिकॉर्डधारी अपराधी हैं। पहले भी कई लूट, मारपीट और जमीन कब्जाने के केस में जेल जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
जेल से छूटने के कुछ ही दिनों बाद ये फिर से “सुपारी” लेकर जमीन खाली कराने के धंधे में लग गए थे। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया।
इलाके में दहशत, लोग बोले – अब चैन की सांस
घटना के बाद इलाके के लोग खौफजदा हैं। एक स्थानीय बुजुर्ग ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “ये बाहर के लठैतों को बुलाकर दहशत फैलाते हैं। पुलिस ने बहुत अच्छा किया जो इन्हें तुरंत पकड़ लिया, वरना बड़ा काण्ड हो जाता।”
पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद के नाम पर बाहर से गैंग बुलाने वालों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी। दोनों पक्षों से भी पूछताछ जारी है कि आखिर असली मालिक कौन है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा


