Haryana News: हरियाणा के अंबाला में दीवाली के मौके पर एक बड़ी घटना सामने आई है. शहर के एक टायर और रिसाइकलिंग सामग्री के गोदाम में रविवार देर रात भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई देने लगा. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.
दमकल विभाग का त्वरित एक्शन
दमकल विभाग के अधिकारी बच्चन सिंह ने बताया, “हमें डायल 112 के जरिए आग लगने की सूचना मिली थी. हमारी टीम ने तुरंत दो दमकल वाहन और एक पानी का टैंकर मौके पर भेजा. लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए एक अतिरिक्त दमकल वाहन मंगवाया गया है. हमारी पूरी कोशिश है कि आग को जल्द से जल्द काबू किया जाए.”
फिलहाल, दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. आग की लपटों और धुएं के कारण आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
#WATCH | A fire department personnel, Bachchan Singh says, “Through Dial 112 information was received that a fire broke out at a factory’s godown. We sent two fire vehicles and water bowser here. Firefighting operations are underway. We have called one more fire vehicle here as… https://t.co/W8mokAj1Gd pic.twitter.com/Bk8JMrula2
— ANI (@ANI) October 20, 2025
आग लगने का कारण अभी अस्पष्ट
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बच्चन सिंह ने कहा, “आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा और जांच शुरू की जाएगी. हम हर पहलू की जांच करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग कैसे लगी.”
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवाली के मौके पर गोदाम में टायर और अन्य ज्वलनशील सामग्री की बड़ी मात्रा मौजूद थी, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.
अंबाला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. आग बुझने के बाद गोदाम में हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आग लगने के पीछे लापरवाही थी या कोई अन्य कारण. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और दमकल विभाग को अपना काम करने में सहयोग करें.

