रेवाड़ी में शादी समारोह में चली गोली, युवक की मौत — SP बोले, “हर्ष फायरिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी”

Priyanshi Rao
रेवाड़ी में शादी समारोह में चली गोली, युवक की मौत — SP बोले, “हर्ष फायरिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी”

Rewari News: रेवाड़ी में एक शादी के माहौल ने उस समय तनाव का रूप ले लिया जब गांव पिथड़ावास (Pithdawas) में हुई हर्ष फायरिंग (celebratory firing) ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) हेमेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम ने घटना के कुछ घंटों के भीतर ही दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिए गए

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गांव मनेठी (Manethi) निवासी तरुण उर्फ मोनी उर्फ राहुल और गांव जडथल (Jadthal) निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई। दोनों को रेवाड़ी कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड (police remand) पर लिया गया है ताकि घटना के पीछे की पूरी साजिश (conspiracy) का पता लगाया जा सके।

समारोह में हुआ झगड़ा और गोलीबारी

डीएसपी ट्रैफिक (DSP Traffic) पवन कुमार के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात पुलिस को शादी में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को पता चला कि गांव बधराणा (Badhrana) निवासी इंद्रजीत नामक युवक को गोली लगी है। उसे ट्रॉमा सेंटर (trauma center) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई पप्पू ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपियों ने पहले भी शराब पीकर छत से फायरिंग की थी और फिर उसी दौरान इंद्रजीत पर गोली चलाई।

आरोपी पहले से अपराधी, कई मामले दर्ज

पुलिस जांच में सामने आया कि तरुण और जितेंद्र पर पहले से ही कई आपराधिक केस (criminal cases) दर्ज हैं। तरुण पर आर्म्स एक्ट (Arms Act) और हत्या के प्रयास (attempt to murder) जैसे पांच केस हैं, जबकि जितेंद्र पर चार अन्य थानों में मारपीट (assault) के मामले चल रहे हैं।

SP मीणा का कड़ा संदेश: “हर्ष फायरिंग नहीं बख्शी जाएगी”

SP हेमेंद्र मीणा ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “रेवाड़ी पुलिस किसी भी प्रकार की हर्ष फायरिंग को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई (strict action) की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न करे।”

Share This Article
Follow:
प्रियांशी राव एक समर्पित पत्रकार हैं जो हरियाणा राज्य से जुड़ी खबरों को कवर करती हैं। उन्होंने पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में एनएफएलस्पाइस न्यूज़ के लिए काम करती हैं। एनएफएलस्पाइस न्यूज़ से जुड़े होने के अलावा, उन्हें प्रमुख मीडिया समूहों के साथ काम करने का अनुभव भी है। कृषि क्षेत्र में उनकी पृष्ठभूमि किसानों से संबंधित उनके लेखों को काफी प्रामाणिक बनाती है।