24 घंटे में दूसरा झटका: हरियाणा में IAS के बाद अब IPS तबादले, पंजाब में भी फेरबदल
Haryana News: नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक और बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग ने सोमवार को 4 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला रविवार को हुए 20 आईएएस (IAS) अधिकारियों के बड़े प्रशासनिक फेरबदल के ठीक अगले दिन आया है, जिसमें कई अहम विभागों की कमान बदली गई थी।
विजिलेंस ब्यूरो की कमान अजय सिंघल के हाथ
हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल को राज्य विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti-Corruption Bureau) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है। यह पद काफी संवेदनशील माना जाता है क्योंकि इसके तहत भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाइयों की निगरानी होती है।
वहीं, आलोक मित्तल को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (Haryana Police Housing Corporation) का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। उन्हें इसके साथ ही हरियाणा के रेजिडेंट कमिश्नर (Resident Commissioner) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
एन्फोर्समेंट और ह्यूमन राइट्स विभाग में नई नियुक्तियां
नवदीप सिंह विर्क को एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP), स्टेट इन्फोर्समेंट हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्फोर्समेंट विंग कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।
इसके अलावा कला रामचंद्रन को एडीजीपी ह्यूमन राइट्स एंड लिटिगेशन (ADGP Human Rights and Litigation) के पद पर तैनात किया गया है। यह विभाग मानवाधिकार मामलों और कानूनी विवादों से जुड़े मुद्दों को संभालता है।
पिछले दिनों रविवार को हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 20 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई थीं, जिसके बाद से राज्य में प्रशासनिक गलियारों में हलचल बनी हुई थी।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
पंजाब में भी IAS-PCS अधिकारियों का फेरबदल
इधर, पंजाब सरकार ने भी सोमवार को एक आईएएस और तीन पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले व नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं।
2023 बैच की आईएएस अधिकारी सोनम को आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) में तैनात किया गया है। हालांकि विभाग में उनकी सटीक जिम्मेदारी अभी तय की जानी है।
पीसीएस अधिकारियों में 2016 बैच के अंकुर महिंदरू को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल), संगरूर बनाया गया है। इसी बैच के जगदीप सैगल को स्थानीय सरकार विभाग (Local Government Department) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
2018 बैच के पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को डिप्टी डायरेक्टर, लोकल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली है।
दोनों राज्यों में इस तरह के प्रशासनिक फेरबदल आमतौर पर सरकारी नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करने और विभागों में नई ऊर्जा लाने के लिए किए जाते हैं।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



