हरियाणा में गरीब परिवारों को बड़ी राहत: अब सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर!
चंडीगढ़। रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और गरीब का चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए ‘हर घर हर ग्रहणी’ योजना शुरू कर दी है। इसके तहत अब पात्र परिवारों को पूरे साल भर सिर्फ 500 रुपये देकर एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। सरकार का दावा है कि इससे करीब 50 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।
महंगाई के इस दौर में संजीवनी जैसी योजना
पिछले कुछ सालों में गैस सिलेंडर के दाम 400-500 रुपये से सीधे 800-900 तक पहुंच गए। गरीब परिवार या तो कम इस्तेमाल करते हैं या फिर लकड़ी-उपले की तरफ लौट रहे हैं। हरियाणा सरकार ने इसी दर्द को समझते हुए यह स्कीम लॉन्च की है। जो परिवार बीपीएल लिस्ट में हैं और उनकी सालाना कमाई 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें बाजार भाव से सैकड़ों रुपये सस्ता सिलेंडर मिलेगा।
कौन ले सकता है फायदा?
शर्तें साफ-सुथरी रखी गई हैं:
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
- हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए
- बीपीएल कार्ड होना जरूरी
- परिवार की सालाना आय 1.80 लाख से कम
- पहले से गैस कनेक्शन होना चाहिए (नया कनेक्शन नहीं मिलेगा)
- मोबाइल नंबर वैध और एक्टिव हो
घर बैठे दो मिनट में हो जाएगा आवेदन
अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं। पूरा काम ऑनलाइन है। बस हर घर हर ग्रहणी पोर्टल खोलो, मोबाइल नंबर डालकर OTP डालो, अपना गैस कनेक्शन नंबर भर दो, एजेंसी चुन लो, बाकी जानकारी भरकर सबमिट। बस हो गया। आवेदन मंजूर होते ही अगले सिलेंडर से छूट मिलनी शुरू हो जाएगी।
50 लाख परिवारों तक पहुंचाने का टारगेट
सरकारी अधिकारी बता रहे हैं कि प्रदेश में करीब 52 लाख बीपीएल परिवार हैं। योजना को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ज्यादातर तक पहुंच बन जाए। पायलट फेज में कुछ जिलों से शुरुआत हुई थी, अब पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है।
गैस एजेंसी वाले भी तैयार हैं। उनका कहना है कि जैसे ही सब्सिडी का पैसा सरकार से आएगा, वो 500 रुपये लेकर सिलेंडर दे देंगे। बाकी का बोझ सरकार उठाएगी।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
महंगाई के बीच यह कदम गरीब की रसोई में थोड़ी रोशनी जरूर लाएगा। अब देखना यह है कि आवेदन प्रक्रिया कितनी स्मूथ चलती है और कितने परिवार सच में फायदा उठा पाते हैं।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



